हॉलीवुड की फेमस रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां को अपने अजब-गजब फैशन सेन्स के लिए जाना जाता है. जब से किम कर्दाशियां Balenciaga ब्रांड की एम्बेसडर बनी हैं, उन्होंने स्टाइलिश फुल बॉडीसूट्स को पहनना शुरू कर दिया है. मेट गाला 2021 में सिर से पैर तक ब्लैक Balenciaga आउटफिट पहनने के बाद अब किम कर्दाशियां ने शिपिंग टेप को अपना आउटफिट बना लिया है.
रविवार की दोपहर को किम कर्दाशियां पेरिस फैशन वीक में नजर आई थीं. वह पेरिस में लैंड ही हुई थीं लेकिन उनके आउटफिट को देखकर लग रहा था कि उन्हें लॉस एंजलिस वापस शिप होने की जल्दी है. इस फैशन वीक में किम ने अपने ब्रांड Balenciaga के कैटवॉक शो को अटेंड किया. इस मौके पर किम कर्दाशियां का लुक देखने लायक था.
41 साल की किम कर्दाशियां ने Balenciaga के स्किनटाइट कैटसूट को पहना था. इस ब्लैक कैटसूट के ऊपर किम कर्दाशियां ने गले से पैरों तक शिपिंग टेप लपेटी थी. किम ने अपने कपड़ों के साथ-साथ हैंडबैग पर भी शिपिंग टेप को लगाया था. किम कर्दाशियां के इस लुक ने सभी का ध्यान उनकी ओर खींचा.
CAUTION ⚠️ @BALENCIAGA ⚠️⚠️⚠️ pic.twitter.com/sRCWn0XisY
— Kim Kardashian (@KimKardashian) March 7, 2022
येलो और ब्लैक टेप से ढकी किम कर्दाशियां किसी पैक हुए पार्सल जैसी लग रही थीं. उनकी शिपिंग टेप पर Balenciaga का नाम लिखा हुआ था. इस आउटफिट के साथ किम कर्दाशियां ने हैविली टिंटेड ब्लैक ग्लासेज पहने थे.
इस फैशन शो में किम कर्दाशियां के अलावा हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमान हयाक, उनकी बेटियां Mathilde Pinault और Valentina Paloma Pinault, शो यूफोरिया की एक्ट्रेस Alexa Demie और अन्य हॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की थी.
किम कर्दाशियां शो की फ्रंट रो में बैठी थीं और सभी का ध्यान उनपर था. मेकअप की बात करें तो किम कर्दाशियां ने न्यूड मेकअप के साथ ब्राउन लिप्टिक लगा थी. उन्होंने बालों को स्लिक स्टाइल में रखा था. अपने लेटेस्ट Balenciaga आउटफिट के साथ किम कर्दाशियां इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों किम कर्दाशियां के तलाक के चर्चे हो रहे हैं. किम, सिंगर कान्ये 'ये' वेस्ट से तलाक ले रही हैं. हालांकि इस रिश्ते को खत्म करने के लिए कान्ये तैयार नहीं हैं. वहीं किम कर्दाशियां अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और कॉमेडियन पीट डेविडसन को डेट कर रही हैं.