scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

तलाक की खबरों के बीच किम कार्दशियां का फोटोशूट वायरल, PHOTOS

Kim Kardashian
  • 1/8

कीपिंग अप विथ ग कार्दशियां की स्टार किम कार्दशियां ने हाल ही में अपना नया फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वे हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं. डिवॉर्स के अनाउंसमेंट के बाद से किम ने खुद को बिजी कर लिया है. आए दिन वे सोशल मीडिया पर अपने इवेंट्स की जानकारी देती रहती हैं. किम का यह लेटेस्ट फोटोशूट इस बात की गवाही है कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को पीछे छोड़ प्रफेशनल फ्रंट पर फोकस कर रही हैं. 

Kim Kardashian
  • 2/8

 लेटेस्ट तस्वीर शेयर करते के साथ कैप्शन में लिखती हैं, 'लकी'..  40 साल की किम ने ब्लैक कॉर्सेट और ग्रीन फ्लेम्स पैंट पहनी है. 

Kim Kardashian
  • 3/8

इस लुक को उनकी ग्रीन रंग की सैंडिल कंपलीट कर रही है. मैचिंग सेंस में किम का कोई जवाब नहीं. साथ ही वे अपने लुक के साथ आए दिन एक्स्पेरिमेंट करती रहती हैं. 

 

 

 

Advertisement
Kim Kardashian
  • 4/8

इस फोटोशूट के लिए किम ने 60वें दशक का मेकअप स्टाइल चुना है. इसके साथ ही किम वेस्ट लेंथ का हेयर क्सटेंशन का भी इस्तेमाल करना नहीं भूलती हैं.

Kim Kardashian
  • 5/8

बता दें कुछ समय पहले ही किम ने अपने सात साल की शादी को खत्म कर लिया है. हालांकि अपने इस फैसले से किम ज्यादा खुश नहीं थीं. इस सदमे से निकलने के लिए वे बाकी चीजों पर फोकस कर रही हैं. 

Kim Kardashian
  • 6/8

दरअसल किम की यह तीसरी शादी है, जो टूट चुकी है. सबसे पहले किम ने डेमॉन थॉमस से 2000 में शादी के बंधन में बंधी थी. चार साल की शादी टूटने के बाद किम ने 2011 में क्रिस हंप्रिस के साथ शादी रचाई जो मात्र दो साल तक ही चली. किम खुद नहीं समझ पा रही हैं कि आखिर उनकी टूटती शादियों की वजह क्या है. 

Kim Kardashian
  • 7/8

हाल ही में किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने करीबी दोस्त क्रिश को जन्मदिन पर विश किया है. क्रिश किम के स्टाइलिश हैं, किम के एक्स्पेरिमेंट लुक्स के पीछे क्रिश का बहुत बड़ा हाथ है. 

Kim Kardashian
  • 8/8

किम और परिवार पर बनीं सीरीज कीपिंग अप विथ द कार्दशियां का फाइनल सीजन अब खत्म हो चुका है. इस सीजन के दौरान ही किम अपनी मां क्रिस जेनर से टूटती शादी को लेकर बात करती नजर आई थीं. 

Advertisement
Advertisement