पॉपुलर अमेरिकन टीवी स्टार किम कार्दशियां ने कुछ दिनों पहले ही अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक लेने का फैसला किया है. इसके लिए इस कपल ने तलाक के लिए अपनी अर्जी दाखिल कर दी है. किम और कान्ये वेस्ट के सबसे पावरफुल कपल्स में से एक माने जाते थे. इनके डिवॉर्स के फैसले ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया है.
खबरों की मानें, तो किम इस शादी को बचाना चाहती थीं. उन्होने इसे बचाने की तमाम कोशिशें कीं लेकिन कान्ये की तरफ से कोई एफर्ट नहीं दिख रहा था. अपनी शादी को लेकर किम मैरिज काउंसलर के पास भी जाना चाहती थीं लेकिन कान्ये ने उन्हें साफ मना कर दिया था.
किम इस पूरे मामले से अपने बच्चों को बाहर रखना चाहती हैं. किम ने शांतिपूर्वक डिवोर्स का फैसला इसलिए लिया है ताकि कान्ये का प्यार बच्चों के प्रति बना रहे.
किम इस शादी को नहीं तोड़ना चाहती थीं. यही वजह है डिवोर्स का यह फैसला उनके लिए दिल तोड़ देने वाला है. हालांकि अफने गम को भूलाने के लिए किम इन दिनों अपने परिवार व बच्चों संग ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रही हैं ताकि वे डिवॉर्स के दुख को कम कर सकें.
बता दें, किम और कान्ये ने दो साल की डेटिंग के बाद इटली में ग्रैंड वेडिंग की थी. सात साल के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. किम इससे पहले दो बार तलाक ले चुकी हैं.
कान्ये और किम अपने डेटिंग दिनों में काफी सुर्खियों में रहे. कान्ये अपनी प्रपोजल से ज्यादा अंगूठी की कीमत को लेकर चर्चा में रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें, तो कान्ये ने किम को 32.6 करोड़ की अंगूठी पहनाई थी.
ऐसा बताया जा रहा है कि कान्ये बाइपोलर डिसऑर्डर से भी जुझ रहे हैं, जिस वजह किम के लिए यह शादी और भी मुश्किल हो गई है. इस कपल के चार बच्चें हैं हैं, जिनका नाम नॉर्थ,सैंट,शिकागो और सैम है.
किम के शो कीपिंग अप विद द कार्दशियन के आखिरी सीजन के एक ट्रेलर में किम को रोती हुईं नजर आती हैं, जहां वे अपनी टूटी हुई अपनी तीन विफल शादी का जिक्र करती हैं. पूरा परिवार किम के साथ में खड़ा इमोशनल नजर आ रहा है. किम रोते हुए कान्ये के साथ नहीं हो पाने का कारण बताती हैं. कान्ये अक्सर अपनी म्यूजिक की वजह से विदेश घूमते रहते हैं, ऐसे में किम का हर वक्त उनके साथ हो पाना संभवन नहीं है.