मीडिया पर्सनैलिटी, मॉडल और किम कर्दाशियां की बहन कॉटर्नी कर्दाशियां टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं. वे अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में कॉटर्नी ने बॉयफ्रेंड और म्यूजिशियन ट्रेविस बार्कर के साथ एक बेहद सेंसेशनल फोटो शेयर की है. कुछ ही घंटों में ये फोटो 30 लाख से भी ज्यादा लाइक्स हासिल कर चुकी है और जमकर वायरल हो रही है.
तस्वीर में कॉटर्नी स्किन कलर की थॉन्ग बिकिनी पहने और सिर पर कपड़ा बांधे नजर आ रही हैं. वहीं ट्रेविस ब्लैक शॉर्ट्स पहने हैं. दोनों एक दूसरे को पैशनटली किस करते दिखाई दे रहे हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए कॉटर्नी ने लिखा- 'जन्नत की तरह'. ट्रेविस ने भी जवाब में लिखा- 'सबकुछ'. कई सेलेब्स, फ्रेंड्स और फैंस ने उनकी फोटो को सराहा है. साथ ही उनकी बॉन्डिंग की भी तारीफ की है.
मालूम हो कॉटर्नी और ट्रेविस इस रोमांटिक रिलेशनशिप में आने से पहले एक-दूसरे के पड़ोसी थे. दोनों काफी लंबे समय तक पड़ोसी रहे और फिर उनके बीच दोस्ती हुई जो कि प्यार में बदल गई. दोनों के इस रोमांटिक अफेयर की शुरुआत कुछ ही महीनों पहले हुई है.
कॉटर्नी कर्दाशियां तीन बच्चों की मां हैं. 11 साल का बेटा मेसन, आठ साल की बेटी पेनेलोप और छह साल का रेन. ये तीनों बच्चे, कॉटर्नी और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड Scott Disick के हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कॉट, कॉटर्नी और ट्रेविस के रिलेशनशिप से असहज हैं. वे हमेशा कॉटर्नी और उनके बच्चों के प्रति सपोर्टिव रहे हैं और इस कारण वे कॉटर्नी के इस नए रिश्ते से इनसिक्योर महसूस कर रहे हैं.
वहीं ट्रेविस बार्कर भी दो बच्चों के पिता हैं. 16 साल का बेटा लैंडन और 15 साल की बेटी अलाबामा, ये दोनों बच्चे ट्रेविस और उनकी एक्स-वाइफ Shanna Moakler के हैं.