scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

सबसे कम उम्र की अरबपति काइली जेनर का ग्लैमरस लुक, तस्वीरें वायरल

काइली जेनर
  • 1/9

अमेरिकन टीवी पर्सनैलिटी, मॉडल और बिजनेसवुमन काइली जेनर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 233 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर काइली काफी एक्टिव रहती हैं. 

काइली जेनर
  • 2/9

वह अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज फैन्स संग शेयर करती हैं. ज्यादातर इनकी फोटोज बिकिनी में होती हैं. काइली जेनर के पास आलीशान गाड़ियां हैं, जिन्हें वह अक्सर अपनी फोटोज में फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. 

काइली जेनर
  • 3/9

सिर्फ यही नहीं, काइली साल 2019 में दुनिया की सबसे कम उम्र में बनने वाली अरबपति महिला हैं. 21 साल की उम्र में इन्होंने 360 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. ऐसा कर वह टॉप पर पहुंची थीं. 

Advertisement
काइली जेनर
  • 4/9

इसके अलावा काइली जेनर का खुद का एक कॉस्मेटिक ब्रांड भी है, जिसका नाम काइली कॉस्मेटिक्स है. एक्ट्रेस ने इस ब्रांड की शुरुआत साल 2016 में की थी. हॉलीवुड के साथ बॉलीवुड के एक्टर्स उनके इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.

काइली जेनर
  • 5/9

अरबों की मालकिन काइली का घर भी काफी शानदार है. स्विमिंग पूल से लेकर प्ले एरिया और लाउंज एरिया काफी आलीशान नजर आता है. साल 2019 में काइली जेनर का कुल मूल्य यूएस एक बिलियन डॉलर था.

काइली जेनर
  • 6/9

काइली जेनर अपनी बेटी संग भी कई तस्वीरें शेयर करती हैं जो ज्यादातर स्विमिंग पूल के आसपास की होती हैं. दोनों ही मां-बेटी की बॉन्डिंग इन फोटोज में बखूबी नजर आती है. 

काइली जेनर
  • 7/9

वह मार्च 2019 में दुनिया की सबसे कम उम्र वाली महिला थीं जो बिलियनेयर बनी थीं. काइली उस समय केवल 21 साल की थीं. हालांकि, सेल्फ मेड होने के चलते काइली को इसके चलते कॉन्ट्रोवर्सी का भी शिकार होना पड़ा था. 

काइली जेनर
  • 8/9

लोगों का कहना था कि वह एक विशेषाधिकार पृष्ठभूमि से आती हैं. मई 2020 में फोर्ब्स ने एक स्टेटमेंट रिलीज किया था, जिसमें काइली पर टेक्स डॉक्यूमेंट्स को झूठा जमा करने का आरोप लगाया गया था. काइली कॉस्मेटिक्स में हेरा-फेरी के चलते उन्होंने गलत तरीके से खुद को बिलिनेयर दिखाया. 

काइली जेनर
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- kyliejenner) 

Advertisement
Advertisement
Advertisement