अमेरिकन मॉडल और बिजनेसवुमन काइली जेनर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज की वजह से छाई रहती हैं. उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. अब हाल ही में काइली ने बिकिनी में अपनी बेहद ग्लैमरस थ्रोबैक तस्वीरें साझा की है जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
इनमें काइली ने मल्टीकलर बिकिनी और मैचिंग पेंसिल स्कर्ट पहनी हुई है. इनमें काइली अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. सनसेट के बैकड्रॉप में काइली की ये तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं.
फोटो शेयर करते हुए काइली ने बीते हुए पलों को याद किया है. वे लिखती हैं- काश मैं आज भी यहां पर होती. किम कर्दाशियां, क्लोई कर्दाशियां समेत कई सेलेब्स और फैंस ने काइली की इन तस्वीरों की जमकर तारीफ की है.
काइली जेनर अक्सर बिकिनी में अपनी फोटोज साझा करती रहती हैं, लेकिन हर बार उनका अंदाज लोगों को फ्रेश लगता है. शेयर की गई इन फोटोज में भी काइली के चेहरे पर अट्रैक्टिव एक्सप्रेशन नजर आ रहे हैं.
बता दें काइली जेनर साल 2019 में दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति बनने वाली पहली महिला थीं. उन्होंने 21 साल की उम्र में ही 360 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली थी.
उनका अपना कॉस्मेटिक ब्रांड है जिसका नाम काइली कॉस्मेटिक्स है. काइली ने 2016 में अपने इस ब्रांड की शुरुआत की थी. उनके इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हॉलीवुड के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी करते हैं.
काइली बेहद शानदार घर की मालकिन हैं. स्विमिंग पूल से लेकर प्ले एरिया और लाउंज एरिया से लैस काइली का घर काफी आलीशान है. उनके पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं.
बोल्ड तस्वीरों के अलावा काइली अपनी बेटी के साथ भी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं. वे बेटी के साथ अक्सर पूल टाइम बिताते फोटोज शेयर करती हैं.