हॉलीवुड रियलिटी टीवी स्टार और यंग बिजनेसपर्सन काइली जेनर सोशल मीडिया क्वीन हैं. काइली जेनर के स्टाइल से लेकर उनके बोल्ड अंदाज और उनके आउटफिट्स को काफी पसंद किया जाता है.
अब काइली जेनर ने अपनी हैलोवीन के लिए एक नई ड्रेस लाइन की शुरुआत की है. इसका नाम KYLIE X NIGHTMARE ON ELM STREET रखा गया है. ऐसे में काइली जेनर मीट प्रिंट वाले आउटफिट में नजर आईं.
ये पहली बार नहीं है जब काइली जेनर ने ऐसी अजीब ड्रेस पहनी हो. उन्हें अपने अलग स्टाइल और आउटफिट के लिए ही जाना जाता है. वैसे बता दें कि काइली जेनर जल्द ही अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं.
काइली जेनर अपने बिजनेस के साथ-साथ निजी जिंदगी के लिए भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में काइली जेनर को बड़ी बहन किम कर्दाशियां जैसी मैटरनिटी Catsuit ड्रेस पहने देखा गया था. इस रेड ड्रेस की खूब तारीफ हुई थी. किम कर्दाशियां ने भी अपने दूसरे बेटे सेंट के जन्म से पहले ऐसी ही ड्रेस पहनकर फोटोशूट करवाया था.
वहीं कुछ समय पहले हुए न्यूयॉर्क फैशन वीक में काइली जेनर ने ब्लैक कलर शीर ड्रेस को पहकर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया था. इसी के साथ उन्होंने दुनिया के सामने अपनी दूसरे प्रेग्नेंसी का ऐलान भी किया था.
24 साल की काइली जेनर अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट के साथ दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. दोनों पहले से ही बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर के माता-पिता हैं. स्टॉर्मी का जन्म 2018 में हुआ था.
भले ही काइली जेनर फैशन की दुनिया का बड़ा नाम हैं, लेकिन उन्हें भी विवादों का सामना करना पड़ता है. काइली जेनर ने अपने नाईटमेयर कलेक्शन से पहले बिकिनी कलेक्शन को लॉन्च किया था, जिसकी फैंस ने खूब निंदा की थी. बताया गया था कि काइली जेनर के प्रोडक्ट्स अच्छे नहीं हैं.