पॉप स्टार लेडी गागा अपने एलबम के प्रचार के लिए एकदम झीनी ड्रेस में पब्लिक के बीच आ गईं.
लेडी गागा ने गाउन के अंदर ऊपरी भाग में कुछ भी नहीं पहना था.
लेडी गागा पॉप के साथ-साथ अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
गागा को टोनी बेनेट के साथ बेल्जियम में परफॉर्म करना था.
प्रोग्राम में जो भी मौजूद था, सबकी आंखें गागा की ड्रेस पर ही टिक गईं.
खास बात यह है कि गागा ड्रेस की वजह से होने वाली आलोचनाओं की कोई परवाह नहीं करती हैं.
अपने साथियों के साथ फोटो खिंचवाती लेडी गागा.
इनकी यह अदा भी कुछ कम नहीं...
इससे पहले लेडी गागा अपनी नई एलबम के प्रचार के लिए एथेंस में चमड़े की बिकनी और जैकेट पहनकर निकली थींं.