ब्राजील के रियो डी जेनेरियो के एक होटल की बालकनी में सिंगर लेडी गागा को टॉपलेस देखा गया.
26 वर्षीय लेडी गागा तौलिये और नारियल से खुद को ढकती नजर आईं.
अपनी अजीबो-गरीब ड्रेसेस के लिए लेडी गागा हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं.
इससे पहले लंदन स्थित एक स्टूडियो में इंटरव्यू के लिए जाते वक्त उन्होंने लेसी ट्यूनिक पहन रखी थी, लेकिन यह काफी पारदर्शी थी.
लेडी गागा रियो डी जेनेरियो में 9 नवंबर को परफॉर्म करने वाली हैं.
इससे पहले लेडी गागा बिकनी में अपनी सेक्सी बॉडी दिखाती नजर आ चुकी हैं.