पॉप सिंगर लेडी गागा अपने गानों से तो सभी को एंटरटेन करती ही हैं, उनका रहन-सहन भी ऐसा रहता है कि सभी बस देखते रह जाते हैं. लेडी गागा ने हमेशा अपने लैविश लाइफस्टाइल की वजह से सुर्खियां बटोरी हैं.
सिंगर का बड़े-बड़े कॉन्सर्ट में परफॉर्म करना तो लाजिमी रहता ही है, इसके अलावा कई मौकों पर उनकी हरकतें उन्हें सोशल मीडिया पर विवाद का विषय भी बनाती हैं.
पिछले हफ्ते Amsterdam में परफॉर्म करते वक्त लेडी गागा ने एक ऐसा खुलासा किया कि वहां बैठे तमाम फैन्स भी हैरान रह गए है और उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले लोगों को भी झटका लगा.
Lady Gaga smoking weed dressed as weed. pic.twitter.com/WNp6I9m9AI
— LongTimeLadyGaga (@Longtimeladygag) May 18, 2019
गागा ने पहले तो परफॉर्मेंस के बीच में ही गांजा का सेवन किया और फिर अपने फैन्स के सामने दावा किया कि वे ये ड्रग काफी टाइम से ले रही हैं. एक वीडियो में वे कहती सुनाई दीं- इसने मेरी जिंदगी बदलकर रख दी है. मैंने शराब काफी कम कर दी है. मेरे लिए तो ये आत्याधमिक सफर रहा है.
सिंगर की माने तो उनके पास अपने दिल की बात कहने का इससे बेहतर मौका नहीं होता. वे अपने लाखों फैन्स के सामने इस सच को कबूल करना चाहती थीं.
अब लेडी गागा ने ये सच कबूल तो किया लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी इस हिम्मत की तारीफ कम और उन्हें निशाने पर ज्यादा लिया गया. किसी ने उन्हें गलत रोल मॉडल बताया तो किसी ने उनसे सिर्फ अपने गाने पर ही फोकस करने को कहा.
वहीं Blenheim CDP के चीफ एक्जीक्यूटिव जॉन जौली ने तो यहां तक कहा है कि लेडी गागा का ये खुलासा उन लोगों पर बुरा असर डाल सकता है जो ड्रग्स छोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. उनकी नजरों में इससे ये समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है.