द क्राउन (The Crown) फेम एक्ट्रेस Gillian Anderson ने कान्स के रेड कारपेट इवेंट पर अपने फैशन से सभी का ध्यान खींचा है. उन्होंने शुक्रवार को आयोजित कान्स रेड कारपेट इवेंट में मल्टीकलर पैचवर्क गाउन पहना था. यह गाउन दिखने में अन्य गाउन की तरह ही है, पर इसकी खासियत इसका मटिरियल और इसकी कीमत है.
Gillian का यह मल्टीकलर्ड पैचवर्क गाउन भेड़ की खाल से तैयार किया गया है. इसकी कीमत £5985 है जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक 4, 89, 756 रुपये है. कलर ब्लॉक डिजाइन, एक लाइन कट, फुल लेंथ गाउन में Gillian जंच रही हैं.
इस गाउन के साथ Gillian ने बालों को मेसी बन शेप हेयर स्टाइल दिया है. गोल्डन ईयरिंग्स औ गोल्डन ब्रेसलेट के साथ Gillian ने अपने लुक को लाइट रखा है.
53 वर्षीय Gillian ने बीते साल पॉपुलर सीरीज द क्राउन में मारगरेट थैचर का रोल निभाकर लोगों का दिल जीत लिया था. इस किरदार के लिए उन्हें Emmy अवॉर्ड से नवाजा गया था. अब कान्स रेड कारपेट में उन्हें वेरायटी मैगजीन आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
इस अवॉर्ड को लेते हुए Gillian ने कहा कि उन्होंने ऐसे बहुत सारे आइकॉनिक रोल्स निभाए हैं. इनमें Marilyn Monroe, Lucille Ball, Dana Scully का किरदार शामिल है. उनका अगला प्रोजेक्ट यूएस सीरीज The First Lady है जिसमें वे Eleanor Roosevelt के रोल में नजर आएंगी.
कान्स रेड कारपेट में अपने गाउन से चर्चा बटोरने वाली Gillian दो साल पहले भी अपने फैशन को लेकर सुर्खियां बटोरी थी. साल 2020 में गोल्डन ग्लोब्स में वे स्टाइल ब्लंडर का शिकार हो गई थीं.
इसपर Gillian ने कहा था- 'वह एक गोल्ड ड्रेस था, geisha स्टाइल की तरह, जिसके मिडिल एरिया में बैंड था. उस वक्त मैं दुनिया के worst-dressed की लिस्ट में थी. उसके बाद से मुझे नहीं लगता कि मैंने बुरा लगें ऐसे कपड़े पहने हैं.'