scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

टाइटैनिक स्टार लियोनार्डो ने 51 करोड़ रुपये में खरीदा नया आलीशान घर, Photos

लियोनार्डो डिकैप्रियो
  • 1/8

हॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म टाइटैनिक के जैक डॉसन यानी एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो अपना अलग रूतबा रखते हैं. लियोनार्डो डिकैप्रियो हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, जिनके हर एक कदम के चर्चे दूर-दूर तक होते है. अब लियो अपने घर को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. 

लियोनार्डो डिकैप्रियो
  • 2/8

लियोनार्डो डिकैप्रियो ने हाल ही में कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में एक आलीशान मैंशन खरीदा है. खास बात यह है कि लियो ने इस मैंशन को खरीदने के लिए लगाए गए दाम से ज्यादा पैसे खर्च किए हैं. 

लियोनार्डो डिकैप्रियो
  • 3/8

असल में यह लैविश Los Feliz मैंशन मॉडर्न फैमिली टीवी शो के फेमस एक्टर जेसी टाइलर फर्ग्युसन और उनके पति जस्टिन मिकिता का था. जेसी और जस्टिन ने इस मैंशन की कीमत 6.995 मिलियन डॉलर लगाई थी. 

Advertisement
लियोनार्डो डिकैप्रियो
  • 4/8

हालांकि लियोनार्डो डिकैप्रियो ने इस मैंशन को खरीने के लिए जेसी और जस्टिन को 7.1 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 51,77,27,740 रुपये में खरीदा है. वहीं एक्टर जेसी टाइलर फर्ग्युसन ने साल 2013 में इस प्रॉपर्टी को 4.6 मिलियन डॉलर यानी 33,54,40,740 रुपये में खरीदा था. 

लियोनार्डो डिकैप्रियो
  • 5/8

4,926 स्क्वायर फुट के एरिया में फैला यह मैंशन 1928 में बना था. इसमें बेडरूम और चार बाथरूम हैं. साल 1998 में फेमस सिंगर ग्वेन स्टेफानी ने इस मैंशन को खरीदा था. इसके बाद ग्वेन ने इसमें स्विमिंग पूल संग कुछ और नई चीजें अपग्रेड करवाई थीं. 

लियोनार्डो डिकैप्रियो
  • 6/8

यह Los Feliz में स्थित पहला घर नहीं है जिसे लियोनार्डो डिकैप्रियो ने खरीदा हो. इससे पहले उन्होंने 2018 में 1920 के समय का घर खरीदा था. इस घर को खरीदने के लिए लियो ने 4.9 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 35,73,22,210 रुपये खर्च किए थे. 

लियोनार्डो डिकैप्रियो
  • 7/8

माना जाता है कि उस घर में लियोनार्डो डिकैप्रियो के पिता जॉर्ज रहते हैं. लियोनार्डो के करियर की बात करें तो उन्हें फिल्म टाइटैनिक से दुनियाभर में पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने वुल्फ ऑफ वॉलस्ट्रीट, द ग्रेट गैट्सबी, द रेवेनेंट संग अन्य बेमिसाल फिल्मों में काम किया. जल्द ही वह Killers Of The Flower Moon नाम की फिल्म में नजर आएंगे.

लियोनार्डो डीकैप्रियो
  • 8/8

मैंशन की फोटोज: जस्ट जेरेड

Advertisement
Advertisement