लोग अक्सर अपने दाग-धब्बों को छिपाने की कोशिश करते हैं. कुछ के लिए ये जख्म के निशान होते हैं तो किसी के लिए हादसे की याद. लेकिन कुछ लोग अपने दाग को दिखाने में नहीं कतराते हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और लव आइलैंड की रनर-अप Molly Mae Hague भी इन्हीं लोगों में से हैं, जिन्हें अपने शरीर के दाग दिखाने में कोई शर्म नहीं. उन्होंने शनिवार को एक फोटो शेयर कर अपनी सर्जरी का दाग दिखाया है.
Molly ने ब्लैक बिकिनी में अपनी फोटो साझा की है जिसमें उनके ब्रेस्ट एरिया पर बना छोटा सा दाग साफ देखा जा सकता है. 22 साल की Molly ने मेक्सिको में अपनी एक वर्क ट्रिप से यह फोटो शेयर की है.
ब्लैक बिकिनी और व्हाइट शॉर्ट्स पहने स्विमिंग किनारे चिल करती Molly के बाएं साइड एक छोटा सा दाग देखा जा सकता है. Molly ने इंस्टाग्राम पर भी इसे शेयर कर लिखा- 'लंप हटाने के बाद छोटा सा दाग, अब ये अच्छा लगता है.'
Molly ने पिछले महीने अपने ब्रेस्ट एरिया में सर्जरी की बात का खुलासा किया था. एक बायोपसी में ये पता चला था कि उनके ब्रेस्ट एरिया में एक गांठ सी हो गई थी. Molly के मुताबिक ये गांठ गोल्फ बॉल की तरह बड़ा हो गया था.
अब सर्जरी के बाद उन्होंने खुशी खुशी अपना ये सर्जरी स्कार दिखाया है. इससे पहले भी उन्होंने व्हाइट बिकिनी में साइड पोज देते अपना ये दाग दिखाया था.
Molly की ब्रेस्ट सर्जरी सितंबर में हुई थी. उन्होंने अस्पताल से फोटोज भी शेयर की थी. फरवरी में Molly ने उस तकलीफ भरे वक्त से गुजरने का अपना अनुभव बताया था.
Molly के एक फैन ने कहा था कि उसे भी हाल ही में अपने शरीर पर एक गांठ का पता चला. इसपर Molly ने हमदर्दी जताते हुए लिखा था- 'ये बहुत ही गंभीर बात है. मुझे दुख है कि आपको भी ये लंप मिला. मुझे पता है कि ये डरावना हो सकता है, जब मुझे पता चला तो मैंने भी बिस्तर पकड़ लिया था.'