हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर मडोना ने इंटरनेट पर अपनी नई फोटोज से आग लगा दी है. मडोना ने सोमवार को कोलम्बिया के मेडेलिन में परफॉरमेंस दी थी, जिसके चर्चे अभी तक हो रहे हैं. इस शो में मडोना ने ना सिर्फ बेहद सेक्सी आउटफिट पहना था, बल्कि उन्होंने सिंगर मलूमा के साथ काफी रॉन्ची डांस भी किया.
63 साल की पॉप लेजेंड मडोना एक लाइव इवेंट में स्पेशल परफॉर्मेंस करने के लिए साउथ अमेरिकन सिटी में गई थीं. यहां उन्होंने जाने माने सिंगर मलूमा के साथ परफॉर्म किया. शो में मलूमा के साथ मडोना की एंट्री ने सबके होश उड़ा दिए थे. मडोना को सिंगर की गोद में बैठे हुए देखा गया था.
मलूमा के साथ मडोना ने 2019 में आए गाने मडोना एक्स को गाया. इसके अलावा मडोना ने अपने 2000 के आइकॉनिक हिट सॉन्ग्स को भी परफॉर्म किया. मडोना इस लाइव शो में शीयर पिंक ड्रेस और फिशनेट पहने पहुंची थीं. इसके साथ उन्होंने ब्लैक लेदर जैकेट और ब्लैक काऊबॉय हैट भी पहना था.
मडोना ने इस इवेंट से कुछ फोटोज को शेयर किया है. इसमें वह मलूमा के साथ काई सेक्सुअल पोज करते नजर आ रही हैं. दोनों को स्टेज पर ग्राइंड करते भी देखा जा सकता है. इसके अलावा मडोना ने अपनी बैकस्टेज पर खींची कुछ सेल्फी को भी शेयर किया है.
मडोना ने अपने फैंस का शुक्रिया करते हुए अपने इवेंट को फायर बताया है. उन्होंने लिखा, 'बीती रात मलूमा के साथ फायर से भरी थी. सभी को शुक्रिया.' मडोना की यह फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इस इवेंट को अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव स्ट्रीम किया गया था. यह मलूमा और मडोना के लिए रीयूनियन जैसा था. दोनों ने इससे पहले 2019 में बिलबोर्ड अवॉर्ड्स में साथ परफॉर्म किया था.
वैसे मडोना काफी समय से अपनी बायोपिक पर काम कर रही हैं. उनकी जिंदगी पर फिल्म बन रही है और इसमें मडोना जोश के साथ हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने हाल ही में बताया था कि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने ऑडिशंस रखे थे.