scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Megan Fox के बोल्ड लुक्स का जलवा, न्यूड See-Through ड्रेस में दिखा सिजलिंग अंदाज

मशीन गन केली और मेगन फॉक्स
  • 1/8

एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड्स 2021 रविवार 12 सितंबर को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में बार्कलेज सेंटर में आयोजित किया गया. वीडियो म्यूजिक अवार्ड सेरेमनी ने सेलेब्स के जबरदस्त लुक्स और सिजलिंग अवतार देखने को मिले. लेकिन लोगों की भीड़ में अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल मेगन फॉक्स और उनके म्यूजिशियन बॉयफ्रेंड मशीन गन केली ने अपने लुक्स से पूरी लाइमलाइट लूट ली. 

मशीन गन केली और मेगन फॉक्स
  • 2/8

वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड में मेगन फॉक्स अपने बॉयफ्रेंड मशीन गन केली के साथ 2021 VMA के रेड कारपेट पर बोल्ड ड्रेस पहनकर जब उतरीं तो लोगों की निगाहें थमी की थमी रह गईं. न्यूड सी थ्रू ड्रेस में मेगन की फोटोज इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर रही हैं. 

 

मशीन गन केली और मेगन फॉक्स
  • 3/8

MTV वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड के रेड कारपेट पर मेगन फॉक्स न्यूड कॉर्सेट ब्रा के ऊपर न्यूड सी थ्रू शियर मुगलर गाउन पहने हुए बोल्ड लुक में नजर आईं. उनके न्यूड सी थ्रू गाउन पर क्रिस्टल का वर्क हुआ है, जो उनकी बोल्ड ड्रेस को ग्लैमरस टच दे रहा है. 
 

Advertisement
मशीन गन केली और मेगन फॉक्स
  • 4/8

मेगन ने अपनी न्यूड सी थ्रू ड्रेस के साथ अपने मेकअप बेस को ग्लॉसी रखा है और लिपस्टिक उन्होंने ड्रेस से मैचिंग न्यूड लाइट ब्राउनिश टोन वाली लगाई है. 

मेगन फॉक्स
  • 5/8

हेयर स्टाइल की बात करें तो मेगन ने बालों पर कर्ली करके ओपन रखा है. फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने बालों को पर ग्लॉसी जेल लगाया हुआ है, जिससे उनके बाल भी उनकी शिमरी ड्रेस की तरह शाइन कर रहे हैं. 
 

मशीन गन केली और मेगन फॉक्स
  • 6/8

मेगन के बॉयफ्रेंड केली का लुक उनके बिल्कुल अपोजिट था. मेगन रेड कारपेट पर जहां न्यूड शिमरी ड्रेस में नजर आईं तो वहीं मशीन गन केली ब्राइट रेड मेटेलिक सूट पहने दिखे. केली का ब्राइट रेड सूट भी बिल्कुल शिमरी था, जो मेगन की ड्रेस को कॉम्लिमेंट कर रहा है. 

मेगन फॉक्स
  • 7/8

केली के लुक में सबसे हाइलाइटिंग फीचर उनके चेहर पर लगे पर्ल ( व्हाइट मोती) हैं, जिसने लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा. केली रेड शिमरी सूट के साथ चेहरे पर व्हाइट मोतियां चिपकार पहुंचे. ये लोगों के लिए बेहद नया और इंटरेस्टिंग है. 

मेगन फॉक्स
  • 8/8

केली और मेगन दोनों ने ही रेड कारपेट लुक्स के अपने फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं. फैंस को उनका लुक काफी इंटरेस्टिंग और सिजलिंग लग रहा हैं. फैंस फायर इमोजी के साथ उनके फोटोज पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 
 

फोटो क्रेडिट-@machinegunkelly और @meganfox

Advertisement
Advertisement