scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

जब अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर बोल्ड ड्रेस पहन उतरीं हॉलीवुड एक्ट्रेसेज, उड़ गए थे सबके होश

मेगन फॉक्स
  • 1/10

यूं तो हम सभी ने अवॉर्ड्स और अन्य इवेंट्स के रेड कारपेट पर हॉलीवुड सेलेब्स को जबरदस्त लुक्स में उतरते देखा है. हालांकि कई बार सेलेब्स ऐसे लुक में सामने आते हैं कि देखने वाले के होश ही उड़ जाएं. MTV Video Music Awards 2021 में मेगन फॉक्स को देखकर भी लोगों का हाल यही हुआ था. 

मेगन ने रेड कारपेट पर वॉक करते हुए एक बेहद बोल्ड सी-थ्रू ड्रेस पहनी थी, जिसके चर्चे देश-विदेश में हो रहे हैं. इस ड्रेस में मेगन फॉक्स लगभग न्यूड नजर आईं. लेकिन क्या आपको पता है कि मेगन से पहले भी कई हॉलीवुड सेलेब्स बोल्ड और रिस्की ड्रेस पहन रेड कारपेट पर उतर चुके हैं? हम लाए हैं आपके लिए इन लुक्स की एक लिस्ट.

 

बेला हदीद
  • 2/10

सुपर मॉडल बेला हदीद ने 69वें कान्स फिल्म फेस्टिवल्स में पहली बार शिरकत की थी. साल 2016 में हुए इस इवेंट में बेला डिजाइनर Alexandre Vauthier के बेहद ग्लैमरस और रिस्की गाउन को पहने पहुंची थीं. बेला ने खुद बताया था कि वह इस गाउन में नर्वस थीं. इस गाउन में कमर तक स्लिट था, जिसकी चिंता बेला हदीद को थी.

एम्बर रोज
  • 3/10

MTV Video Music Awards 2014 में एम्बर रोज अपने तब पति रहे रैपर Wiz Khalifa के साथ रेड कारपेट पर उतरी थीं. एम्बर ने डिजाइनर Laura Dewitt का बनाया आउटफिट पहना था. यह आउटफिट एक Knight के चेनमेल आर्मर और चेन लिंक फेन्स से प्रेरित था. 

Advertisement
केंडल जेनर
  • 4/10

किम कर्दाशियां और काइली जेनर की बहन और मॉडल केंडल जेनर ने 2017 के मेट गाला में इस ड्रेस के साथ सभी के होश उड़ा दिए थे. केंडल जेनर की यह ड्रेस इटैलियन फैशन हाउस La Perla की थी. इसमें 85000 क्रिस्टल लगे थे. इन क्रिस्टल्स को स्ट्रिंग में डालकर ही इस ड्रेस को बनाया गया था. 

बियोंसे
  • 5/10

फेमस सिंगर बियोंसे ने 2015 में मेट गाला में यह जवाहरातों से जड़ी शीर ड्रेस पहनी थी. रेड कारपेट पर तो वह छाई ही थीं, साथ ही उनके इस लुक ने फैंस और फैशन प्रेमियों के जहन में अलग जगह बना ली थी.

Irina Shayk
  • 6/10

2015 में हुई ऑस्कर्स की आफ्टर पार्टी में मॉडल Irina Shayk ने इस ब्लैक, शीर और बेहद चौंका देने वाली ड्रेस को पहना था. इस ड्रेस ने सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा बल्कि उनके होश भी उड़ाए थे. 

जेनिफर लोपेज
  • 7/10

2000 के ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर जेनिफर लोपेज Versace की इस सिल्क-शिफॉन ड्रेस में पहुंची थीं. इस ड्रेस में बेहद डीप नेकलाइन थी, जो जेनिफर के बेल बॉटम को एक्सपोज कर रही थी. साल 2019 में जेनिफर लोपेज ने अपने इस लुक को Versace के स्प्रिंग फैशन शो 2020 के लिए री-क्रिएट भी किया था. 

मेगन फॉक्स
  • 8/10

VMA से पहले मेगन फॉक्स इसी साल Billboard Music Awards 2021 में एक और बोल्ड आउटफिट में पहुंची थीं. बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर मेगन बॉयफ्रेंड मशीन गन केली के साथ नजर आई थीं. उनके इस लुक के चर्चे भी खूब हुए थे. 

माइली सायरस
  • 9/10

सिंगर और एक्ट्रेस माइली सायरस ने MTV Video Music Awards 2015 में इस ड्रेस को पहना था. Atelier Versace  द्वारा डिजाइन की गई यह ड्रेस असल में क्या थी कोई पता नहीं लगा पाया है. किसी ने इसे क्रॉप टॉप कहा, तो किसी ने एप्रन तो किसी ने इसे सिल्वर मैशअप बताया था. 

Advertisement
Christina Aguilera
  • 10/10

MTV Video Music Awards 2002 में फेमस सिंगर Christina Aguilera ने यह आउटफिट पहना था. इसे देखकर उस समय काफी खलबली मची थी. आज भी जब बोल्ड और रिस्की आउटफिट्स की बात होती है तो लोग इस आउटफिट को जरूर ज्याद करते हैं. 

फोटो सोर्स: Getty Images

Advertisement
Advertisement