scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

बॉडीगार्ड्स पर बड़ी रकम खर्च करती हैं हॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेज, जानिए उनकी सैलरी

रिहाना और कायली जेनर
  • 1/7

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, हर इंडस्ट्री में सेलिब्रिटी होना मुश्किल बात होती है. हर चीज की कीमत एक स्टार को चुकानी पड़ती है. सेलिब्रिटीज और फेमस लोगों के लाखों फैंस होते हैं, जिनकी वजह से उनका बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सेलिब्रिटीज को अपनी सुरक्षा और फैन्स पर काबू पाने के लिए बॉडीगॉर्ड्स की मदद लेनी पड़ती है. 

जेनिफर लोपेज
  • 2/7

इसके चलते कई सेलिब्रिटीज अपने बॉडीगॉर्ड्स पर बड़ी रकम खर्च करते हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेसेज जैसे रिहाना, कायली जेनर, जेनिफर लोपेज, जेनिफर एनिस्टन और मेगन मार्कल ऐसी सेलिब्रिटीज हैं, जो अपने बॉडीगॉर्ड्स को सैलरी के रूप में काफी बढ़िया सैलरी देती हैं. इन सभी के आगे पीछे सिक्योरिटी चलती हैं. आइए आपको बताएं ये सभी कितने पैसे सिक्योरिटी पर खर्च करती हैं. 

जेनिफर एनिस्टन
  • 3/7

अमेरिकन सिटकॉम FRIENDS की एक्ट्रेस और हॉलीवुड की सबसे फेमस स्टार्स में एक जेनिफर एनिस्टन, दुनियाभर में फेमस हैं. ऐसे में जब भी जेनिफर बाहर निकलती हैं फैंस का जमावड़ा लग जाता है. इसका मलतब है कि जेनिफर हमेशा अपनी सिक्योरिटी के साथ ही ट्रैवल करती हैं. Investing.com की रिपोर्ट के मुताबिक एनिस्टन अपनी सिक्योरिटी पर 240,000 डॉलर यानी लगभग 1,74,45,420 रुपये खर्च करती हैं. 

Advertisement
मेगन मार्कल
  • 4/7

ससेक्स की डचेस मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी ने पिछले साल रॉयल फैमिली से किनारा कर लिया था. हालांकि वह अभी भी लाइमलाइट में हैं. इन दिनों हैरी और मेगन, ओपरा विनफ्रे के साथ अपने एक्सप्लोसिव इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. Investing.com के मुताबिक, मेगन अपनी सालभर की सिक्योरिटी के लिए 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1,45,37,85,000 रुपये खर्च करती हैं. 

कायली जेनर
  • 5/7

कर्दाशियां-जेनर परिवार की सबसे छोटी और सबसे सफल सदस्य कायली जेनर, दुनियाभर में फेमस हैं. Investing.com के मुताबिक, छोटी उम्र में बड़ा बिजनेस संभालने वाली कायली अपनी सिक्योरिटी पर सालभर में 4.8 मिलियन डॉलर यानी लगभग 34,89,08,400 रुपये खर्च करती हैं. 

रिहाना
  • 6/7

रिहाना अमेरिकन म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्हें हमेशा बाहर अपनी सिक्योरिटी टीम से घिरा देखा जाता है. ऐसे में Investing.com की माने तो सिंगिंग लेजेंड अपनी सिक्योरिटी टीम पर 500,000 डॉलर्स यानी 3,63,44,625 रुपये खर्च करती हैं. 

जेनिफर लोपेज
  • 7/7

सिंगिंग लेजेंड और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज भी हॉलीवुड का बड़ा नाम हैं. अपने रिश्तों से लेकर बिजनेस, गानों और फिल्मी प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाने वाली जेनिफर भी 500,000 डॉलर्स भारतीय मुद्रा के मुताबिक 3,63,44,625 रुपये एक साल में अपनी सिक्योरिटी पर खर्च करती हैं. 

फोटोज: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement