कोरोना वायरस की वजह से बीते साल फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट टल गया था. अब पैन्डेमिक के एक साल बाद MET GALA के मंच पर फैशन के नए नए पैमाने एक बार फिर देखने को मिले हैं. न्यूयॉर्क में आयोजित MET GALA 2021 में सितारों की भीड़ उमड़ी. फैशन, स्टाइल और शानदार डिजाइन्स का अंबार लग गया.
MET GALA 2021 फैशन इवेंट में किम कर्दाशियां से लेकर जेनिफर लोपेज, मेगन फॉक्स सहित कई इंटरनेशनल सितारे पहुंचें. हर बार की तरह इस बार भी सभी के ड्रामैटिक कॉस्ट्यूम्स ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींचा है.
Megan Fox ने रेड ड्रेस में कहर ढाया. हाई-थाई स्लीट गाउन के साथ उन्होंने रेड ईयरिंग्स, रेड रिंग और रेड फुटवियर पहना था. वे इस ड्रेस में गॉर्जियस नजर आईं.
Rihanna ने इवेंट में ऑल-ब्लैक आउटफिट में अपना जलवा बिखेरा. वे हेड टू टो, ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. अपने लुक को स्टाइलिश बनाते हुए उन्होंने माथे और गले में डायमंड जूलरी पहना था. उनके साथ नजर आए ASAP Rocky भी मल्टीकलर कोटनुमा ड्रेस में दिखे.
किम कर्दाशिंया को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि वे ममीज की तरह मास्क में लिपटी हुई थीं. उन्होंने Kanye West & Balenciaga के डिजाइन किए कपड़े पहने थे.
Lil Nas रॉयल लुक प्रेजेंट करते हुए दिखे. उन्होंने Versace का गोल्डन आउटफिट पहना था. इसके अलावा वे एक अन्य गोल्डन सुपरहीरो कॉस्ट्यूम में भी दिखे. उनके इस सुपरहीरो ड्रेस ने खूब अटेंशन ग्रैब किया.
इस साल के MET GALA 2021 को Timothee Chalamet, Naomi Osaka और Billie Elish ने होस्ट किया है. गाला के सम्मानित को-चेयर्स Anna Wintour, Head of Instagram Adam Mossari और Tom Ford हैं.
Kendall Jenner ने न्यूड कलर का ट्रांसपेरेंट गाउन पहना था. स्टोन स्टडेड इस गाउन में केंडल बेहद खूबसूरत नजर आईं. यह आउटफिट Givenchy द्वारा डिजाइन किया हुआ है.
Amanda Gorman ने ब्लू हाई-थाई स्लीट ड्रेस पहनी थी. ब्लू ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग हील्स, सिर पर डायमंड क्राउन के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
नाओमी ओसाका जो कि इस इवेंट की को-होस्ट हैं, उनका स्टाइल भी देखने लायक रहा. उनके आउटफिट से ज्यादा नाओमी का हेयरस्टाइल चर्चा में रहा. ब्लैक एंड रेड कॉम्बीनेशन के साथ नाओमी के फेदर लुक हेयरस्टसाइल ने खूब लाइमलाइट बटोरी.
MET GALA 2021 में कई बेहतरीन डिजाइन्स देखने को मिले. किसी ने इजिप्शियन क्वीन का, किसी ने सिर से लेकर पांव तक गोल्डन सुपरहीरो सूट में तो किसी ने सिल्वर गाउन और मैचिंग फेस मास्क के साथ इवेंट में शिरकत की. स्टार ने सिल्वर गाउन और मास्क के साथ अपने फैशनेबल लुक में तलवार को भी शामिल किया था.
इस फंडरेजिंग इवेंट में कई स्टार्स पहुंचे थे. दो हिस्सों में बंटा MET GALA 2021 में कई अतरंगी फैशन भी नजर आए. इस साल का थीम है 'IN America: A Lexicon of Fashion'. यह थीम कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट ऑफ द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के 75वें वर्षगांठ का सम्मान करता है.
इंस्टीट्यूट के क्यूरेटर Andrew Bolton ने कहा अमेरिकन फैशन पुनर्जन्म के दौर से गुजर रहा है. इसका सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वे अमेरिकन डिजाइनर्स से काफी इंप्रेस हैं. उनके डिजाइन्स में सामाजिक, राजनैतिक माहौल, इंसान के शरीर और जेंडर शुमार है.