scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Met Gala 2022 Looks: Met Gala में मां संग पहुंचें Elon Musk, इस सेलेब्रिटी ने बीच इवेंट उतार दी जैकेट

Blake Lively
  • 1/18

Met Gala 2022 Looks: आख‍िर वो शाम आ ही गई जब सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला में सेलेब्स अपने बेस्ट एंड यूनीक आउटफ‍िट में स्टाइल स्टेटमेंट पेश करते हैं. मेट गाला 2022 में सेलेब्र‍िटीज, फाइनेंस‍ियर्स से लेकर फैशन डिजाइनर्स तक ने एक से बढ़कर एक आउटफ‍िट में श‍िरकत की. सोशलाइट किम कर्दाश‍ियां से लेकर दुन‍िया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) मेट गाला की रौनक बढ़ाने पहुंचें. इवेंट में Blake Lively, Ryan Reynolds, Shawn Mendes, Sophie Turner, Joe Jonas समेत कई अन्य सेलेब्स अपने बेहतरीन लुक्स में नजर आए. आइए देखें तस्वीरें. 

Blake Lively-Ryan Reynolds
  • 2/18

एक्ट्रेस Blake Lively ने पत‍ि Ryan Reynolds के साथ इवेंट को होस्ट किया. Blake ने इवेंट में Atelier Versace का ग्रैंड गाउन पहना था. अपनी ड्रेस के साथ उन्होंने Cartier का व्हाइट गोल्ड ड्रॉप डायमंड ईयर‍िंग्स और फरी शॉर्ट व्हाइट जैकेट कैरी किया. 

Shawn Mendes
  • 3/18

Shawn Mendes ने मेट गाला 2022 में नेवी और बर्गंडी सूट जैकेट और पैंट्स टीमअप किया था. Shawn, Tommy Hilfiger के डिजाइन में डैपर लग रहे थे. 

Advertisement
सोफी टर्नर और जो जोनस
  • 4/18

इवेंट में सोफी टर्नर और जो जोनस भी पहुंचें. प्रेग्नेंट सोफी ने ब्लैक आउटफ‍िट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. वहीं व्हाइट ड्रेस में जो उन्हें कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. 

Amber Valetta
  • 5/18

Amber Valetta ने फैशन डिजाइनर  Michael Kors का गोल्डन गाउन पहना था. गोल्डन हेयर, हाथों में ब्लैक गल्व्स और गोल्डन हैंड जूलरी, गोल्डन क्लच के साथ Amber सिर से लेकर पांव तक गोल्डन गेटअप में मेट गाला 2022 पहुंचीं. 

Sarah Jessica Parker
  • 6/18

Sex and the City फेम एक्ट्रेस Sarah Jessica Parker ने ड्रेस कोड ग‍िल्डेड ग्लैमर को ग्रेसफुली फॉलो किया. उन्होंनेअपने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफ‍िट से फैशन डिजाइनर Elizabeth Hobbs Keckley को श्रद्धांजल‍ि दी.   Elizabeth ने व्हाइट हाउस में पहली ब्लैक फीमेल फैशन डिजाइनर के तौर पर इत‍िहास रचा था. 

Lizzo
  • 7/18

Lizzo ने इवेंट में अपनी सुनहरी बांसुरी बजाकर लाइमलाइट लूटी. उन्होंने गोल्ड एंब्रॉयडरी वाले कोट के साथ ब्लैक ड्रेस पहना था. 

किम कर्दाश‍ियां-पीट डेव‍िडसन
  • 8/18

किम कर्दाश‍ियां अपने बॉयफ्रेंड पीट डेव‍िडसन के साथ मेट गाला 2022 में पहुंचीं. उन्होंने  Marilyn Monroe के आइकॉन‍िक गाउन को 60 साल बाद मेट गाला में पेश किया. इस गाउन में फिट होने के लिए किम ने 21 दिनों में अपना 16 पाउंड वजन कम किया है. 

Elon Musk-Maye Musk
  • 9/18

Elon Musk मेट गाला 2022 में अपनी मां Maye Musk के साथ पहुंचें. Elon ने इस इवेंट के लिए ब्लैक टक्सीडो विद Coattails और मैच‍िंग बो-टाई चुना था. इवेंट में Elon से ट्व‍िटर के ओनरश‍िप पर भी सवाल किया गया, जिसका जवाब Elon ने खुलकर दिया. 

Advertisement
Elon Musk
  • 10/18

Elon ने इवेंट में अपने आउटफ‍िट पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा क‍ि वे बस मेट गाला के ड्रेस कोड को फॉलो कर रहे हें. उनकी मां Maye ने मेट गाला 2022 के लिए एंकल लेंथ बर्गंडी क्रिमसन वेल्वेट Dior ड्रेस पहना था. इसके साथ उन्होंने स्पार्कली स्ट्रैप हील्स और Chopard जूलरी मैच किए थे. 

Janelle Monáe
  • 11/18

Janelle Monáe ने Ralph Lauren के ब्लैक गाउन मे कहर ढाया. उन्होंने स्लीवलेस ब्लैक ड्रेस पहनी थी जिसके साथ हेल्मेट पीस अटैच था. उनकी यह ड्रेस 'ग‍िल्डेड ग्लैमर फ्रॉम द फ्यूचर' पर बेस्ड था. 
 

 Vanessa Hudgens
  • 12/18

Vogue लाइव स्ट्रीम की को-होस्ट Vanessa Hudgens ने विक्टोर‍ियन ब्लैक शीयर लेस गाउन में सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने अपने लुक पर जोक मारते हुए कहा- 'मैं प्रैक्ट‍िकली नेकेड हूं.'

Cara Delevingne
  • 13/18

Cara Delevingne ने मेट गाला 2022 में अपने लुक और अपनी हरकत से सभी को चौंका दिया. रेड डबल-ब्रेस्टेड जैकेट पहनकर इवेंट पहुंचीं Cara Delevingne ने वहां अपनी जैकेट ओपन कर दी.  जैकेट के अंदर Cara Delevingne नेकेड थी, पर उन्होंने अपनी बॉडी को गोल्ड पेंट किया हुआ था. उन्होंने अपने नेकेड लुक के साथ गोल्डेन बॉडी चेन्स कैरी किए थे. 

नताशा पूनावाला
  • 14/18

सोशलाइट और बिजनेसवूमन नताशा पूनावाला ने मेट गाला में अपने मॉडर्न देसी फैशन से खूब वाहवाही लूटी. उन्होंने सब्यसाची की गोल्डन साड़ी और ट्रेल को Schiaparelli के मैटालिक bustier के साथ टीमअप किया था. 

Gigi Hadid
  • 15/18

Gigi Hadid मरून आउटफ‍िट में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने स्क‍िन टाइट, ब्लड रेड लैटेक्स कैटसूट विद कोर्सेटेड बॉड‍िस और Versace का हेवी कोट पहना था.

Advertisement
Cynthia Erivo
  • 16/18

Cynthia Erivo ने इवेंट में Louis Vitton का व्हाइट फेदर टेल आउटफ‍िट पहना था. इसके साथ उन्होंने व्हाइट टर्बन शेप हेड गेटअप भी टीमअप किया. 
 

Ariana DeBose
  • 17/18

Ariana DeBose ने गोल्ड एंड ब्लैक गाउन में मेट गाला रेड कारपेट में ग्लैमर का तड़का लगाया. 

Fredrick Robertsson
  • 18/18

मेट गाला में एक्वाट‍िक मैटल गेटअप ने अटेंशन ग्रैब किया. पहले समझा जा रहा था क‍ि ये Jared Leto हैं, पर ये एक्वाट‍िक लुक स्वीड‍िश फैशन स्टार Fredrick Robertsson थे. उन्होंने The Shape of Water से इंस्पायर फ‍िश मैन का लुक लिया था. 

(Photos: AP)

Advertisement
Advertisement