मैक्सिकन एक्ट्रेस और सिंगर सैंड्रा छेवेरिया का आज जन्मदिन है. सैंड्रा का जन्म 11 दिसंबर 1984 को मैक्सिको सिटी में हुआ.
सैंड्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री में साल 2002 से की.
साल 2008 में सैंड्रा ने फिल्म 'फ्री स्टाइल' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. सैंड्रा 'क्रेजी', 'डबल डागर', '2033', 'बाउंड' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं.
सैंड्रा एक्टिंग के साथ-साथ सिंगर के तौर पर भी एक्टिव रहीं. महज 14 साल की उम्र में सैंडा 'पेरफाइल्स' नाम के ग्रुप में शामिल हुईं. बाद में यह ग्रुप 'क्रश' के
नाम से फेमस हुआ.
'क्रश' ग्रुप के जरिए सैंड्रा को अपनी दो म्यूजिक एलबम बनाने का मौका मिला और करीब 200 से ज्यादा म्यूजिक कॉन्सर्ट का वह हिस्सा बनीं.
सैंड्रा को 2002 में मैक्सिकन जर्नलिस्ट सर्किल की ओर से बेस्ट न्यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया. सैंड्रा ने बतौर बेस्ट एक्ट्रेस कई अवॉर्ड्स जीते.