scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Mia Khalifa ने ट्रांसपेरेंट ब्लू ड्रेस में बिखेरा जलवा, दिलकश अदाओं पर फैंस हुए फिदा

मिया खलीफा
  • 1/8

एडल्ट स्टार रह चुकीं मिया खलीफा का जलवा आज भी बरकरार है. उन्हें पॉपुलैर‍िटी के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं बस उनकी एक फोटो ही काफी है. हाल ही में मिया ने अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर कर इंटरनेट का टेंपरेचर बढ़ा दिया है. उन्होंने ब्लू कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं. 

मिया खलीफा
  • 2/8

मिया ने एक श‍ियर ब्लू ड्रेस पहनी है जिसके साथ उन्होंने ब्लू हील्स और मैच‍िंग हैंडबैग कैरी किया है. सिलसिलेवार कई तस्वीरें साझा कर मिया कैमरे पर पोज दे रही हैं. 

मिया खलीफा
  • 3/8

किसी में सेंसुअश अदा तो किसी में अपनी बैक फ्लॉन्ट करते मिया ने जलवा ब‍िखेरा है. मिया की ये फोटोज देखते ही देखते कुछ ही घंटों में वायरल हो चुकी हैं. इनपर 10 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 

Advertisement
मिया खलीफा
  • 4/8

सेलेब्स और फैंस मिया की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोगों को मिया का यह बोल्ड लुक पसंद आ रहा है. अपनी खुली जुल्फों को लहराते मिया भी इस फोटोशूट के मजे ले रही हैं. 

मिया खलीफा
  • 5/8

मिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी बोल्डनेस का ब्यौरा देखा जा सकता है. बीते दिनों उन्होंने स्टाइल‍िश स्व‍िमसूट में अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज साझा की थी. धूप की रोशनी का लुत्फ उठाते मिया की ये तस्वीरें भी काफी पसंद की गई थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mia K. (@miakhalifa)

मिया खलीफा
  • 6/8

स्व‍िमसूट से मैच करती हैट, सनग्लासेज, ऑरेन्ज हील्स और ऑरेज्न पर्स लिए मिया ने कई पोज दिए. उनके इस पोस्ट पर 20 लाख से अध‍िक लाइक्स मिले हैं. इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं मिया कितनी पॉपुलर हैं. 

मिया खलीफा
  • 7/8

मिया पोर्न इंडस्ट्री को भले ही अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन फैन्स को वे अपनी ग्लैमरस और सिजलिंग फोटोज से ट्रीट देती नजर आती हैं. मिया अक्सर ब‍िक‍िनी फोटोज में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.  

मिया खलीफा
  • 8/8

मिया आज एक पॉपुलर मॉडल, इन्फ्लुएंसर, एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट बन चुकी हैं. मिया, रैपर Jhay Cortez की गर्लफ्रेंड हैं. सोशल मीडिया पर दोनों ही स्टार्स एक हेल्दी लाइफस्टाइल को प्रमोट करते नजर आते हैं. कुछ समय पहले मिया ने एक चैरिटी में एक लाख डॉलर डोनेट किए हैं.  

Photos: @miakhalifa_official

Advertisement
Advertisement