कहते हैं कि ड्रग्स और नशे की लत बहुत बुरी होती है. रिहैब (ड्रग्स की लत छोड़ने की जगह) में कई दिन बिताने के बावजूद कई लोग इसकी आदत से खुद को बाहर नहीं निकाल पाते हैं. लेकिन हॉलीवुड स्टार मिशैल हीटन (इंग्लिश पॉप सिंगर, एक्ट्रेस, टीवी प्रसनैलिटी) की दाद देनी पड़ेगी. एक्ट्रेस पूरे दो साल बाद ड्रग्स-शराब का सेवन की बुरी आदत से बाहर आ चुकी हैं.
परिवार और बच्चों के साथ अब अपनी सेहत पर खास ध्यान दे रही हैं. मिशैल हीटन के लिए दो साल की यह जर्नी काफी इमोशनल रही है. लाइफ ने उन्हें दूसरा चांस दिया है. इसका खुलासा एक्ट्रेस ने वेब सीरीज 'डांसिंग ऑन आइस' में किया.
मिशैल हीटन के जीवन में एक समय ऐसा आया था, जब वह एक दिन में वोडका की पूरी बोतल और दो रेड वाइन की बोतल कन्ज्यूम किया करती थीं. कई बार इसके चलते वह अस्पताल में भर्ती भी हुईं.
43 साल की मिशैल हीटन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी जिंदगी के आगे हार गई थीं. फेथ (11 साल) और एजे (9 साल) के बच्चों पर भी वह ध्यान नहीं दे रही थीं. हर रोज सुबह उठाकर मिशैल हीटन खुद के लिए दुआ मांगा करती थीं कि या तो कोई उनकी मदद के लिए आ जाए या फिर वह मर जाएं.
ज्यादा ड्रग्स और शराब का सेवन करने के कारण मिशैल हीटन की बॉडी हर समय ब्लोटेड रहती थी. उनकी स्किन ग्रे हो गई थी. वह थकान महसूस करती थीं. आज मिशैल हीटन को 21 महीने हो गए हैं, वह नशे की सारी बुरी आदतों को त्याग चुकी हैं.
साल 2012 में मिशैल हीटन ने मैस्टेक्टॉमी (कम उम्र में मेनोपॉज कराना) कराने का फैसला लिया था. इसके चलते एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस खत्म हो गया था. साथ ही बेटे को मेनिन्जाइटिस की बीमारी हो गई थी.
इसके बाद साल 2015 में मिशैल हीटन में कैंसर का एक कण निकला था, जिसे उन्होंने थैरेपी से खत्म कराया. लॉकडाउन के दौरान मिशैल हीटन को शराब पीने की काफी बुरी आदत लग गई थी. साल 2020 में कोकेन के इस्तेमाल के चलते मिशैल हीटन अस्पताल में भर्ती हुई थीं, लेकिन अगले ही दिन वहां से भाग निकलीं. वोडका की बोतल खरीदी और परिवार वालों को धोखा देकर फिर से शराब का सेवन करने लगी थीं.
शराब के ज्यादा सेवन से मिशैल हीटन के शरीर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा था. तीन दिन लगातार कोकेन लेने के बाद इन्हें रिहैब सेंटर में भर्ती कराया गया था. सेलिब्रिटी फ्रेंड केटी प्राइस की मदद से मिशैल हीटन बच सकीं.
मिशैल हीटन को लिवर सिरहोसिस की समस्या हो गई थी. डॉक्टर्स का कहना था कि लिवर पूरी तरह से डैमेज हो चुका है. सभी के लिए शॉकिंग है कि यह आखिर जिंदा कैसे हैं.
मिशैल हीटन जब रिहैब सेंटर में थीं, उस समय पति ह्युग हैन्ली ने एक इमोशनल लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीते तीन साल मेरे लिए तुम्हारे साथ काफी खराब रहे हैं. हमारे रिलेशनशिप पर तुम्हारे बर्ताव से काफी फर्क पड़ा है. कई बार ऐसा हुआ है, जब तुमने दूसरे लोगों के सामने मेरे से काफी खराब ढंग से बात की है.
"पर्सनली तुम्हारे इस नशे के सेवन ने काफी बार हमें हर्ट किया है. तुम झूठी हो. तुमने मेरे से एक 'पत्नी' और बच्चों से 'मां' का अधिकार छीना है. तुमने बच्चों और मेरे से ज्यादा शराब और नशे को प्रायॉरिटी दी है. बच्चे मेरे साथ हैं और जब तुम लाइफ में पूरी तरह क्लीन हो, तभी हमारे पास आना."
अक्टूबर 2021 में मिशैल हीटन रिहैब से क्लीन होकर निकलीं. शराब का सेवन करने की जगह मिशैल हीटन ने जिम जाने का निर्णय लिया. एक्सरसाइज और प्रोटीन, डायट की बदौलत बॉडी को मेनटेन किया. 6 पैक एब्स और फिट बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया. आज मिशैल हीटन के सोशल मीडिया पर 315 हजार फॉलोअर्स हैं और कई लोगों के लिए एक्ट्रेस इंस्पीरेशन बन चुकी हैं. परिवार के साथ रह रही हैं. (Photos- wonderwomanshel, instagram)