'विक्टोरिया सीक्रेट कैंपेन' में ऑस्ट्रेलिया से पार्टीसिपेट करने वाली पहली मॉडल मिरांड केर का आज जन्मदिन है. इस मशहूर मॉडल
का जन्म 20 अप्रैल 1983 को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में हुआ. यह खूबसूरत मॉडल दुनिया भर में न्यूड फोटोशूट्स के लिए फेमस है. आइए उनकी इस बोल्ड इमेज के बारे में जानें तस्वीरों में:
सुपर मॉडल मिरांडा केर ने विक्टोरिया सीक्रेट के नए लॉन्जरी रेंज के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया.
मिरांडा केर का नाम दुनिया की मशहूर इंटरनेशनल मॉडल्स में लिया जाता है.
मिरांडा विक्टोरिया सीक्रेट के लिए बार टॉप लेस शूट करवा चुकी हैं.
मिरांडा केर ने अपने बेटे फ्लाइन के साथ यह शूट पहली बार करवाया.
जब मिरांडा मॉडलिंग नहीं कर रही होती हैं तो अपने स्किन केयर रेंज कोरा ओरगेनिक्स को प्रमोट करने में लगी रहती हैं और साथ ही अपने बेटे के साथ पूरा समय बिताती हैं.
मिरांडा को मॉडलिंग से जब भी वक्त मिलता है वह इसे अपने पति ओरलैंडो ब्लूम और बेटे के साथ बिताना पसंद करती हैं.
मिरांडा के नाम दुनिया की सबसे सेक्सी महिला होने का खिताब भी दर्ज है.
इससे पहले हार्पर 'बाजार' मैगजीन के लिए भी मिरांडा न्यूड पोज दे चुकी हैं.
इस तरह इस नए फोटोशूट के बाद मिरांडा की लिस्ट में एक और हॉट फोटोशूट जुड़ गया.
मिरांडा केर ने कहा कि मेरे लिए स्टाइल वही है जिसमें मैं सहज हूं.
हू मैग्जीन द्वारा 2012 के सबसे सुंदर व्यक्ति के लिए कराए गए सर्वे में सुपरमॉडल मिरांडा केर को लोगों से सबसे ज्यादा वोट मिले थे.
यह मॉडल ऑरलैंडो ब्लूम की पत्नी और एक बच्चे की मां भी हैं.