ऑस्टेलिया की ब्यूटी क्वीन, मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी होस्ट जेनिफर हॉकिन्स का आज जन्मदिन है. इस खूबसूरत मॉडल का जन्म 22 दिसंबर 1983 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ.
जेनिफर हॉकिन्स ने हाई स्कूल की पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. मॉडलिंग में नाम कमाने से पहले जेनिफर रग्बी और बास्केटबॉल जैसी गैम्स के लिए
चियर्स लिडर्स भी बनीं.
साल 2004 में जेनिफर हॉकिन्स सैनफ्रांसिस्को में आयोजित मिस यूनिवर्स पेजेंट का हिस्सा बनीं. इस दौरान वह मिस यूनिवर्स का
खिताब जीतने में कामयाब रहीं.
कई ब्रैंड्स का चहरा बनीं जेनिफर हॉकिन्स इन दिनों ऑस्ट्रेलियन डिपार्टमेंटल स्टोर मयेर की ब्रैंड एंबैसेडर हैं.
हॉकिन्स ऑस्ट्रेलिया जेनिफर हॉकिन्स टीवी शो 'ऑस्ट्रेलियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' की होस्ट भी हैं.
मॉडलिंग के अलावा टीवी पर सबसे पहले जेनिफर एक ट्रेवल शो 'द ग्रेट आउटडोर्स' में गेस्ट प्रेजेंटर के तौर पर नजर आईं.
इसके अलावा जेनिफर 'मेक मी अ सुपरमॉडल' टीवी शो की जज भी रहीं.
कॉमेडी फिल्म 'पिंक पैंथर 2' में सोफी का रोल पहले जेनिफर को ऑफर किया गया था, लेकिन डेट न मिलने के चलते जेनिफर ने यह किरदार
करने से मना कर दिया, जिसके चलते बाद में यह रोल मिस वर्ल्ड रह चुकीं एेश्वर्या राय को मिला.
जेनिफर पिछले साल ही अपने ब्वॉयफ्रेंड जैक वॉल के साथ शादी के बंधन में बंधी.