फेमस यूके बेस्ड मॉडल Megan Barton-Hanson के बोल्ड और सिजलिंग लुक्स फैंस को हमेशा ही Uffff...कहने पर मजबूर कर देते हैं. लेकिन इस बार तो मेगन बार्टन हैनसन ने बोल्डनेस की हदें पार कर दी हैं. उनकी नई सेक्सी तस्वीरें देखकर आप भी ये कहने पर मजबूर हो जाएंगे...हाय गर्मी!
डेटिंग शो लव आईलैंड स्टार मेगन बार्टन हैनसन ने मोरोक्को में अपने लैविश गेटवे के दौरान अपने सेक्सी लुक से फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है. उन्होंने रिवीलिंग बिकिनी में अपनी इतनी हॉट पिक्स अपलोड की हैं, जिन्हें देखकर कोई भी मदहोश हो सकता है.
मेगन बार्टन हैनसन नई फोटोज में रिवीलिंग शाइनी बिकिनी पहने हुए फुल ऑन स्टाइल में सनबाथ लेती हुई नजर आ रही हैं. मैगन की तस्वीरें इतनी हॉट हैं कि उन्हें देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे.
शाइनी बिकिनी संग मेगन न्यूड मेकअप में सेक्सी डीवा लग रही हैं. उन्होंने लिप्स पर शाइनी लिप ग्लॉस लगाया है, जो धूम की किरणों में चमक रहा है.
मेगन काउच पर बैठकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. मेगन की नेचुरल ब्यूटी फैंस को घायल कर रही है. उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है- इस बिकिनी के साथ जस्टिस करने के लिए एक और पोस्ट करना ही था.
कुछ ही घंटों में मेगन की फोटोज को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फायर और हार्ट इमोजी के साथ फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं. फैंस Stunning ❤️❤️❤️, Hotter than hells centre 😍🔥, Wow wow I'm speechless 💛💛 जैसे कमेंट्स करके मेगन की तारीफों के बुल बांध रहे हैं.
मेगन की इन तस्वीरों ने सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हम तो यही कहेंगे कि मेगन की इन फोटोज को देखने के बाद सर्दी में भी गर्मी लगना लाजमी है, क्योंकि मेगन सच में 'फायर' लग रही हैं.