scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

जब Money Heist के एक्टर को लगा कुछ ही दिनों में हो जाएगी मौत...

Álvaro Morte (Money Heist प्रोफेसर)
  • 1/10

नेटफ्ल‍िक्स के पॉपुलर वेब सीरीज मनी हाईस्ट के नए और फाइनल सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. सीरीज के डेट के साथ ही दुनियाभर के फैंस के बीच सीरीज को लेकर बज बना हुआ है. इसी के साथ शो के लीड एक्टर अल्वारो मोर्ते (Álvaro Morte) यानी 'द प्रोफेसर' भी चर्चा में हैं. सीरीज में प्रोफेसर के किरदार में अल्वारो का लुक इतना पसंद किया गया कि फैंस ही नहीं बल्क‍ि बॉलीवुड सितारों के बीच भी वे पॉपुलर हुए. आइए जानें अल्वारो के बारे में कुछ दिलचस्प बातें. 
 

Álvaro Morte (Money Heist प्रोफेसर)
  • 2/10

अल्वारो मोर्ते का जन्म 23 फरवरी 1975 को स्पेन के Algeciras में एक मिडिल-क्लास पर‍िवार में हुआ था. यहां से कुछ समय बाद उनकी फैमिली दक्ष‍िणी स्पेन में  Bujalance, Córdoba में बस गई. 

Álvaro Morte (Money Heist प्रोफेसर)
  • 3/10

अल्वारो के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने पहले कम्युनिकेशन इंजीन‍ियर‍िंग में एडमिशन लिया था, लेक‍िन बाद में ड्रामैटिक आर्ट में दाख‍िला लिया. उन्होंने फ‍िनलैंड के  University of Tampere से पोस्ट-ग्रेजुएशन क‍िया है.  इसके बाद वे मैड्र‍िड चले गए. 

Advertisement
Álvaro Morte (Money Heist प्रोफेसर)
  • 4/10

33 साल की उम्र में अल्वारो कैंसर से पीड़‍ित पाए गए थे. एक्टर के बाएं जांघ में ट्यूमर पाया गया था जिसे बाद में कैंसर बताया गया. अल्वारो ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कैंसर का पता चलने पर उन्हें अपने बचने की उम्मीद नहीं थी. उन्हें लगा था कि वे कुछ ही महीनों में मर जाएंगे. 

Álvaro Morte (Money Heist प्रोफेसर)
  • 5/10

हालांक‍ि अच्छे इलाज के बाद अल्वारो ने बहुत जल्द कैंसर को मात दे दी. उन्हें ट्रीटमेंट के कुछ महीनों बाद कैंसर-फ्री बता दिया गया था. मेड‍िकल परेशान‍ियों से उबरने के बाद अल्वारो ने अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर पर ध्यान देना शुरू किया. जल्द ही उन्हें मनी हाईस्ट में सार्ज‍ियो यानी प्रोफेसर का किरदार मिला.   

Álvaro Morte (Money Heist प्रोफेसर)
  • 6/10

बता दें मनी हाईस्ट का स्पैनिश नाम La Casa De Papel है. यह सीरीज अल्वारो की जिंदगी और कर‍ियर दोनों का टर्न‍िंग प्वाइंट साबित हुआ. इस शो ने उन्हें स्पेन ही नहीं बल्क‍ि दुनिया के कई देशों में पहचान दिलाई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी मनी हाईस्ट में प्रोफेसर बनने की इच्छा जाह‍िर की थी. 

Álvaro Morte (Money Heist प्रोफेसर)
  • 7/10

प्रोफेसर के रोल को लेकर चर्चा यह भी अल्वारो मोर्ते ने इस रोल के लिए पांच बार ऑड‍िशन दिए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्वारो ने दो महीने में पांच बार ऑड‍िशन दिए और पांचवे अटेंप्ट में वे पास हुए.

Álvaro Morte (Money Heist प्रोफेसर)
  • 8/10

पर्दे पर प्रोफेसर का किरदार निभाने वाले अल्वारो मोर्ते रियल लाइफ में भी स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं. वे फिनलैंड के University of Tampere, जहां से उन्होंने खुद पोस्ट-ग्रेजुएशन की, वहीं वे लिटरेचर एंड स्टेज मैनेजमेंट सब्जेक्ट की लेक्चर देते हैं. 

Álvaro Morte (Money Heist प्रोफेसर)
  • 9/10

गौरतलब है क‍ि मनी हाईस्ट का नया और फाइनल सीजन इस साल रिलीज किया जाएगा. 3 सितंबर को वॉल्यूम 1 और 3 दिसंबर को वॉल्यूम 2 का प्रीमियर होगा. अब तक शो के चार पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं. पार्ट 1 और 2 साल 2017 में, पार्ट 3 और 4, साल 2019-2020 में रिलीज किया गया था. 

Advertisement
Álvaro Morte (Money Heist प्रोफेसर)
  • 10/10

एक्टर के अलावा अल्वारो की एक थ‍िएटर कंपनी भी है. उनकी कंपनी का नाम है 300 pistolas. इसे एक्टर ने 2012 में स्थाप‍ित किया था. पर्सनल लाइफ की बात करें तो अल्वारो की शादी स्टाइल‍िस्ट Blanca Clemente से हुई है. उनके दो बच्चे जूलियट और लियोन हैं.  

Photos: Getty Images & Alvaro Morte official 

Advertisement
Advertisement