scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

एडल्ट स्टार Lana Rhoades ने क्यों छोड़ी इंडस्ट्री? जनवरी में अपने पहले बच्चे को देंगी जन्म

Lana Rhoades
  • 1/10

2021 में जिन एडल्ट स्टार्स को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया उसकी लिस्ट रिलीज हो चुकी है. पोर्नहब स्टार Aria Nathaniel ने यूट्यूब पर अपने एडल्ट वेबसाइट पर इनके नाम बताए. इस लिस्ट में Lana Rhoades का नाम टॉप सर्च में शामिल है. लेक‍िन  Lana ने अब एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी है और इस वक्त वे अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. 24 वर्षीय Lana ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री क्यों छोड़ी, आइए जानें. 

Lana Rhoades
  • 2/10

Lana ने इस इंडस्ट्री में काम जरूर किया है, पर वे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के बारे में हमेशा से खुलकर बोलती आई हैं. इंडस्ट्री छोड़ने के बाद Tap In पॉडकास्ट में Lana ने इस पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने का अफसोस है.

Lana Rhoades
  • 3/10

Lana कहती हैं कि वे एडल्ट वेबसाइट पर मौजूद अपने वीड‍ियोज डिलीट करना चाहती हैं. उन्होंने कहा- मैं अपनी इज्जत वापस पाने के लिए कुछ भी कुर्बान कर सकती हूं. मैं चाहती हूं कि लोग मुझे उस नजर से ना देखें. 

Advertisement
Lana Rhoades
  • 4/10

Lana ने Three Girls One Kitchen Podcast में भी एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें एडल्ट फिल्मों में काम करने पर मानस‍िक तौर पर संघर्ष करना पड़ता है. उन्होंने अपने एक सीन पर भी खुलकर बात की, जब उन्हें उल्टी हो गई थी. एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री क्व‍िट करने का Lana का यह भी एक कारण था.  

Lana Rhoades
  • 5/10

एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले Lana अपने इस कर‍ियर को लेकर काफी श्योर थीं. 12-13 साल की उम्र में ही उन्होंने फैसला कर लिया था कि वे पोर्न स्टार बनना चाहती हैं. उन्हें यहां काम के लिए अवॉर्ड्स भी मिले और खूब दौलत भी कमाई. लेक‍िन यहां काम करना इतना आसान नहीं है. इस कारण Lana ने भी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को अलव‍िदा कह दिया. 
 

Lana Rhoades
  • 6/10

इंडस्ट्री छोड़ने के बाद Lana ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है. एडल्ट फ‍िल्म इंडस्ट्री क्व‍िट करने के बाद भी उनके अकाउंट में 100,000 डॉलर्स थे. उन्होंने खुद को मल्टी-मिल‍िन‍ियर बताया था. एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उन्होंने कई इंटरव्यूज में इस इंडस्ट्री में काम करने का अफसोस भी जताया था. 

Lana Rhoades
  • 7/10

एक अन्य इंटरव्यू में Lana ने कहा था- 'एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का फैसला मेरा बचपना था. मैं इसके लिए किसी को दोष नहीं दे सकती, पर मुझे लगता है मैं बस दूसरों को खुश करने के लिए कर रही थी. कुछ सीन्स के बारे में सोच कर मुझे पैन‍िक अटैक्स आ जाते थे.'

Lana Rhoades
  • 8/10

Lana ने 2016 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री ज्वॉइन किया था. बहुत कम समय में वे इस इंडस्ट्री की स्टार बन गई थीं. लेक‍िन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि वे इसे आगे नहीं बढ़ा सकतीं, इसल‍िए कुछ समय बाद उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री को अलव‍िदा कह दिया. 

Lana Rhoades
  • 9/10

1 जून 2021 को Lana ने ट्वीट कर बताया कि वे प्रेग्नेंट हैं. वे इंस्टाग्राम पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटोज और वीड‍ियोज शेयर करती रहती हैं. Lana जनवरी 2022 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.    

Advertisement
Lana Rhoades
  • 10/10

Photos: Getty Images/Facebook/Twitter

Advertisement
Advertisement