साल 2021 खत्म होने वाला है. यह साल भी 2020 की तरह कई लोगों ने ज्यादातर समय घर बैठकर ही बिताया. सोशल साइट्स का इस्तेमाल पिछले सालों के मुकाबले काफी ज्यादा हुआ. पोर्न साइट्स भी काफी ज्यादा सर्च किए गए. अब 2021 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए पोर्न स्टार्स का डाटा भी सामने आ चुका है.
एडल्ट वेबसाइट ने यूट्यूब चैनल पर डाटा रिलीज किया है. इसके लेटेस्ट सेग्मेंट को पोर्नहब स्टार Aria Nathaniel ने होस्ट किया. उन्होंने वर्ल्डवाइड ट्रेंड्स का खुलासा किया जिसमें जेनरेशन, जेंडर, डेमोग्राफिक्स आदि शामिल हैं.
इस साल के सबसे ज्यादा सर्च किए गए पोर्नस्टार्स की लिस्ट में Lana Rhoades, Abella Danger, Eva Elfie, Riley Reid, Mia Malkova का नाम है. ये सभी पोर्नस्टार्स लोगों का पसंदीदा रही हैं.
Lana Rhoades भले ही लोगों की पसंदीदा पोर्नस्टार रहीं, लेकिन उन्होंने 2021 में पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. उन्होंने कहा था कि एडल्ड मूवीज बनाने के लिए अब उन्हें अफसोस होता है.
चैनल ने यह भी खुलासा किया कि पोर्न देखने वालों में सबसे अधिक लोग अमेरिका के हैं. पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे में UK, तीसरा जापान, चौथा फ्रांस और पांचवा इटली है, जहां सबसे ज्यादा पोर्न देखा जाता है. इन देशों में पोर्नहब पर सबसे अधिक ट्रैफिक आता है.
इनके अलावा सबसे ज्यादा देखे गए verified amateur models में Yinyleon, Porn Force, The Start of Us और Luxury Girl का नाम है. वहीं इस साल के सबसे ज्यादा देखे गए पोर्न कैटेगरी में जापानी, लेस्बियन, Ebony, Hentai और MILF शामिल है.
पिछले साल 2020 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टर्म यानी शब्द Fortnite, Bowsette, amateur, aliens, Quarantine थे. जबकि इस साल अधिकतर लोगों को पोर्नहब पर Hentai टर्म सर्च करते देखा गया.
Hentai जापानीज Manga और एनिमेशन का एक जॉनर है. इसमें कैरेक्टर्स और इमेजेज को ओवर सेक्सुअल दिखाया जाता है. सबसे ज्यादा सर्च किए गए टर्म्स में जापानीज और रोमांस भी आता है.
इन दो शब्दों की सर्च कैपिसिटी भी 2021 में दुगनी पाई गई. इसके अलावा 'Trans' शब्द भी काफी सर्च किया गया टर्म रहा. डाटा के मुताबिक ट्रांसजेंडर कैटेगरी, पुरुषों द्वारा 10वां सबसे ज्यादा सर्च्ड कैटेगरी रहा.