सबसे पहले नजर उन हसीनाओं पर जिन्होंने अपने परिधान, लुक और अदाओं से सबका दिल जीत लिया...
पॉप गायिका जेनिफर लोपेज ने अपने फैन्स को निराश नहीं किया. शैरबेल जो के डिजाइन किए हुए इस चमकीले परिधान में वह खूबसूरत लग रही थी.
निकोलस जिबरान की डिजाइन की कई इस काले रंग की पारदर्शी ड्रेस में भी वह शालीन नजर आ रही थीं.
एमटीवी अवार्ड के रेड कार्पेट के लिए लूसी ने काला रंग चुना. प्लेन ब्लाउज के साथ उन्होंने काले रंग की प्रिंटेड स्कर्ट पहनी. साथ में उसी रंग का क्लच कैरी किया.
एमटीवी अवार्ड के रेड कार्पेट में काला रंग छाया रहा. नीना ने भी इस रंग को चुना. लेकिन साथ में नारंगी रंग को भी जोड़ा. रंगबिरंगे पर्स के साथ उन्होंने नाम मात्र जूलरी पहनी.
सिंदूरी लाल रंग की लो-कट और हाई स्लिट वाली गाउन में हॉट डेमी ने सबका ध्यान आकर्षित किया.
बेबी पिंक रंग की गाउन पहन इवेंट में पहुंची थीं केली. अपने बेबी बंप के साथ उन्होंने पेज दिया जिसमें वह और भी प्यारी लग रही थीं.
काले रंग की सिल्क गाउन में काइली जंच रही थी. पूरी बाजू वाली उनकी गाउन की स्लिट काफी ऊंची थी लेकिन नीचे से
जुड़ी हुई. उन्होंने हेयरस्टाइल भी सिंपल रखी और सेफ जोन में बनी रहीं.
एंबर रोज
इनकी ड्रेस देखकर इतना तो साफ है कि ये बिना कपड़ों के ही रेड कार्पेट में पहुंची थी. क्योंकि इनके शरीर पर कपड़े का तो एक भी धागा नजर ही नहीं आया. यह भी समझ नहीं आया कि एंबर दिखाना क्या चाहती थीं, और क्या छुपाने की कोशिश में थीं.
डेनिम की ड्रेस पहन केटी पैरी ने फैशन डिजास्टर किया. परेशानी फैबरिक में नहीं, बल्कि इस फैब्रिक में तैयार की गई इस डिजाइन से है.
किम की ड्रेस ने उनकी हॉट फिगर का कबाड़ा किया. इस ड्रेस में उन्होंने अपने चाहने वालों को निराश किया.
लूई व्यूतॉन की इस ड्रेस में कोल को देख ऐसा लग रहा है जैसे वह म्यूजिक अवार्ड के रेड कार्पेट में नहीं, बल्कि नौकरी के इंटरव्यू के लिए तैयार हुई थीं.
रेड कार्पेट पर अरियाना ने बोल्ड दिखने की तो पूरी कोशिश की. लेकिन लेदर की इस छोटी ड्रेस के साथ घुटनों तक के लेदर बूट्स पहन रखे थे. इस कॉम्बिनेशन ने पूरे लुक का कचड़ा कर दिया.
विक्टोरिया ने सफेद क्रॉप टॉप के साथ काले रंग की स्कर्ट पहनी थी. समस्या बस इतनी थी कि उनकी झालरनुमा लेदर स्कर्ट उनपर बिलकुल भी नहीं जंच रही थी. उनका क्लच प्यारा था, लेकिन पूरे लुक के साथ फिट नहीं बैठ पा रहा था.