scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 1/17
जैसा कि हर अवार्ड फंक्शन के रेड कार्पेट में होता है, फैशन पुलिस की नजर एमटीवी म्यूजिक और वीडियो अवार्ड के रेड कार्पेट पर भी थी. अपने-अपने स्टाइल स्टेटमेंट का नजराना लेकर पहुंची तमाम हसीनाओं पर गौर फरमाया गया. उसके बाद यह तय किया गया कि कौन सी बाला ने बेस्ट ड्रेस पहना और किसने फैशन शब्द का मजाक बनाकर रख दिया.

सबसे पहले नजर उन हसीनाओं पर जिन्होंने अपने परिधान, लुक और अदाओं से सबका दिल जीत लिया...

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 2/17
बेस्ट: जेनिफर लोपेज

पॉप गायिका जेनिफर लोपेज ने अपने फैन्स को निराश नहीं किया. शैरबेल जो के डिजाइन किए हुए इस चमकीले परिधान में वह खूबसूरत लग रही थी.

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 3/17
बेस्ट: बियोंस नोलेस

निकोलस जिबरान की डिजाइन की कई इस काले रंग की पारदर्शी ड्रेस में भी वह शालीन नजर आ रही थीं.

Advertisement
MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 4/17
बेस्ट: इगी अजालीया

वर्साचे का सफेद गाउन पहन एमटीवी अवार्ड में पहुंची थीं गायिका इगी अजालिया.

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 5/17
बेस्ट: लूसी हेल

एमटीवी अवार्ड के रेड कार्पेट के लिए लूसी ने काला रंग चुना. प्लेन ब्लाउज के साथ उन्होंने काले रंग की प्रिंटेड स्कर्ट पहनी. साथ में उसी रंग का क्लच कैरी किया.

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 6/17
बेस्ट: नीना डोबरेव

एमटीवी अवार्ड के रेड कार्पेट में काला रंग छाया रहा. नीना ने भी इस रंग को चुना. लेकिन साथ में नारंगी रंग को भी जोड़ा. रंगबिरंगे पर्स के साथ उन्होंने नाम मात्र जूलरी पहनी.

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 7/17
बेस्ट: डेमी लोवाटो

सिंदूरी लाल रंग की लो-कट और हाई स्लिट वाली गाउन में हॉट डेमी ने सबका ध्यान आकर्षित किया.

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 8/17
बेस्ट: केली रोलैंड

बेबी पिंक रंग की गाउन पहन इवेंट में पहुंची थीं केली. अपने बेबी बंप के साथ उन्होंने पेज दिया जिसमें वह और भी प्यारी लग रही थीं.

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 9/17
बेस्ट: काइली जेनर

काले रंग की सिल्क गाउन में काइली जंच रही थी. पूरी बाजू वाली उनकी गाउन की स्लिट काफी ऊंची थी लेकिन नीचे से जुड़ी हुई. उन्होंने हेयरस्टाइल भी सिंपल रखी और सेफ जोन में बनी रहीं.

Advertisement
MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 10/17
और अब बारी है उन हसीनाओं की जिन्होंने अपने ड्रेस से ना सिर्फ फैशन डिजास्टर किया, बल्कि हंसी का बहाना भी बन गईं.

एंबर रोज

इनकी ड्रेस देखकर इतना तो साफ है कि ये बिना कपड़ों के ही रेड कार्पेट में पहुंची थी. क्योंकि इनके शरीर पर कपड़े का तो एक भी धागा नजर ही नहीं आया. यह भी समझ नहीं आया कि एंबर दिखाना क्या चाहती थीं, और क्या छुपाने की कोशिश में थीं.

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 11/17
केटी पैरी

डेनिम की ड्रेस पहन केटी पैरी ने फैशन डिजास्टर किया. परेशानी फैबरिक में नहीं, बल्कि इस फैब्रिक में तैयार की गई इस डिजाइन से है.

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 12/17
किम कार्दशियां

किम की ड्रेस ने उनकी हॉट फिगर का कबाड़ा किया. इस ड्रेस में उन्होंने अपने चाहने वालों को निराश किया.

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 13/17
टेलर स्विफ्ट

रेड कार्पेट के मौके पर टेलर की ये प्रिंटेड ड्रेस बिलकुल भी फिट नहीं बैठ रही थी.

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 14/17
कोल ग्रेस मोर्टेज

लूई व्यूतॉन की इस ड्रेस में कोल को देख ऐसा लग रहा है जैसे वह म्यूजिक अवार्ड के रेड कार्पेट में नहीं, बल्कि नौकरी के इंटरव्यू के लिए तैयार हुई थीं.

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 15/17
आरियाना ग्रैंडे

रेड कार्पेट पर अरियाना ने बोल्ड दिखने की तो पूरी कोशिश की. लेकिन लेदर की इस छोटी ड्रेस के साथ घुटनों तक के लेदर बूट्स पहन रखे थे. इस कॉम्बिनेशन ने पूरे लुक का कचड़ा कर दिया.

Advertisement
MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 16/17
विक्टोरिया जस्टिस

विक्टोरिया ने सफेद क्रॉप टॉप के साथ काले रंग की स्कर्ट पहनी थी. समस्या बस इतनी थी कि उनकी झालरनुमा लेदर स्कर्ट उनपर बिलकुल भी नहीं जंच रही थी. उनका क्लच प्यारा था, लेकिन पूरे लुक के साथ फिट नहीं बैठ पा रहा था.

MTV अवार्ड: कौन दिखा खास, किसकी ड्रेस थी बकवास...
  • 17/17
केशा

गायिका केशा के सतरंगी बाल गुजरे जमाने के पॉप कल्चर की याद दिलाते हैं. उनकी गाउन भी ठीक ठाक थी. लेकिन धूप की रोशनी में उनका लुक फीका पड़ गया था.

Advertisement
Advertisement