फैशन के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला 2022 में हॉलीवुड सेलेब्स अपने सेंसेशनल लुक्स से कहर ढा रहे हैं. वहीं इंडियन सेलेब्स भी अपनी यूनीक स्टाइल से बाजी मारते नजर आ रहे हैं. मेट गाला 2022 में सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी पहन सोशलाइट और बिजनेसवूमन नताशा पूनावाला ने सभी को सरप्राइज कर दिया है. नताशा के इस स्टनिंग लुक ने फैशन पुलिस को भी इंप्रेस कर डाला है.
नताशा ने फैशन की सबसे बड़ी नाइट के लिए फेमस डिजाइनर सब्यसाची के आउटफिट को चुना. सब्यसाची के ऑल गोल्डन आउटफिट में नताशा किसी ग्लैमर डीवा से कम नहीं लग रही हैं. इस बार मेट गाला में ड्रेस कोड Gilded Glamour रखा गया. इस कोड को यकीनन नताशा ने पूरी तरह जस्टिफाई किया है.
नताशा ने अपनी गोल्डन खूबसूरत साड़ी और ट्रेल को Schiaparelli के मैटालिक bustier के साथ टीमअप किया. बात करते हैं नताशा की इस खूबसूरत साड़ी के बारे में. ये सब्यसाची की गोल्ड हैंडक्राफ्ट प्रिंटेंड tulle साड़ी है.
साड़ी की स्टनिंग ट्रेल को सिल्क फ्लॉस थ्रेड, bevel beads,सेमी प्रीसियस स्टोन्स, क्रिस्टल्स, सीक्वेन और appliquéd प्रिंटेड वेलवेट से बनाया गया है. साड़ी के साथ पहनी कस्टम जूलरी सब्यसाची के कलेक्शन से है. इन जूलरी को ट्रेडिशनल टेक्नीक का इस्तेमाल कर बनाया गया. जूलरी में प्रीसियस और सेमी प्रीसियस स्टोन्स सबसे बड़ा हाईलाइट हैं.
नताशा पूनावाला के इस अमेजिंग लुक को अनीता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया है. फैंस नताशा के इस लुक पर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट कर रिएक्शन दे रहे हैं.
नताशा के मेट गाला लुक में हेड टू टो सब कुछ परफेक्ट नजर आया. नताशा ने अपने इस गोल्डन लुक को हाईलाइट करते हुए गोल्डन आईशैडो आईमेकअप किया है. हेडबैंड, नेल्स, रिंग्स से लेकर बैंगल्स तक, सभी एक्सेसरीज में प्रीसियस और सेमी प्रीसियस स्टोन्स का इस्तेमाल किया गया है.
विदेशी फैशन के बीच नताशा का ये देसी लुक सभी को अट्रैक्ट कर रहा है. मेट गाला के रेड कारपेट पर नताशा पूरी तरह छा गईं. साड़ी के साथ बस्टियर टॉप किसी ने सोचा भी नहीं होगा, सब्यासाची इंटरनेशनल फैशन इवेंट में ऐसा एक्सपेरिमेंट करेंगे.