scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

11वीं बार पिता बनने जा रहा है ये अमेरिकन स्टार, पत्नी संग बाथटब में कराया फोटोशूट

Nick Cannon
  • 1/10

अमेरिकन टेलीविजन होस्ट Nick Cannon के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. 2023 में निक की फैमिली से एक नया सदस्य जुड़ने जा रहा है. Nick ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करके खुद ये खुशी उनके चाहने वालों से शेयर की है. 

Nick Cannon, Alyssa Scott
  • 2/10

ज्यादा कहानी ना बनाते हुए मुद्दे पर आते हैं. Nick और Alyssa Scott पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. Alyssa ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर फैंस को गुड न्यूज सुनाई. 

Nick
  • 3/10

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में Nick और Alyssa Scott को बाथटब में फोटोशूट कराते हुए देखा जा सकता है. फोटोज में कपल खुशनुमा लम्हे को जीते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement
Alyssa Scott
  • 4/10

खासकर Alyssa के चेहरे पर मां बनने की खुशी अलग ही दिख रही है. ये दूसरा मौका है जब Alyssa मां बनने जा रही हैं. इससे पहले अक्टूबर में Alyssa ने बताया था कि ब्रेन ट्यूमर होने की वजह से उन्होंने अपना 5 महीने का बेटा जेन खो दिया. 
 

बच्चों संग Nick Cannon
  • 5/10

Alyssa के लिये ये वक्त कैसा रहा होगा. इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. वहीं दूसरी ओर Nick 11वीं बार पापा बनने जा रहे हैं. ये तो पता चल गया कि Nick 11वीं बार पिता बनने जा रहे हैं. पर उससे पहले उनके बाकी बच्चों और वाइफ के बारे में जान लेते हैं.

Golden Cannon
  • 6/10

Golden Cannon Nick और Brittany Bell का पहला बच्चा है, जिसका जन्म 21 फरवरी 2017 में हुआ था. इसके बाद कपल ने सेकेंड बेबी Powerful Queen Cannon का दुनिया में वेलकम किया.

Nick Cannon
  • 7/10

वहीं Nick और उनकी एक्स वाइफ Mariah Carey जुड़वा बच्चों Moroccan-Monroe के पेरेंट्स हैं. Mariah के बाद Nick की वाइफ DJ Abby De La Rosa ने भी 2021 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, जिनका नाम Zion Mixolydian Cannon और Zillion Heir Cannon है. वहीं मॉडल Bre Tiesi ने 2022 में उनके बेबी Legendary Love Cannon का दुनिया में वेलकम किया.

 

बच्चों संग Nick Cannon
  • 8/10

इसके बाद अमेरिकन होस्ट को 2022 में मॉडल LaNisha Cole से भी एक बेटी है. Nick और LaNisha की बेटी का नाम Onyx Ice Cole Cannon है. सितंबर 2022 में Nick की वाइफ Brittany Bel ने तीसरे बच्चे Rise Messiah Cannon का दुनिया में स्वागत किया.  Nick को अपने बच्चों के साथ मस्ती करना अच्छा लगता है. 

बेटियों के साथ मस्ती करते Nick
  • 9/10

बेटे जेन को खोने के बाद Nick काफी बदल गये हैं. Nick का कहना है कि आपको नहीं पता कि दुनिया में किसी के साथ अगले पल क्या होगा. इसलिये अपनी फैमिली को गले लगाओ और उन्हें बताओ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. 

Advertisement
Nick Cannon
  • 10/10

खुशी है कि  Nick और Alyssa Scott की फैमिली बड़ी होने जा रही हैं. एक बार फिर वो पेरेंटहुड एंजॉय करने को तैयार हैं. आशा करते हैं कि दोनों की खुशियां हमेशा यूंही बरकरार रहे. 
 

Source -  Nick Cannon Instagram 

Advertisement
Advertisement