scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

प्र‍ियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को 'सेक्स सिंबल' बुलाते हैं फैंस, शेयर किया बेडरूम सीक्रेट

न‍िक जोनस
  • 1/8

पॉपुलर अमेर‍िकन सिंगर और एक्टर निक जोनस ने बीते कुछ सालों में सिंगिंग कर‍ियर में अपनी अच्छी-खासी पहचान कायम कर ली है. उन्होंने हर जॉनर के गानों को आवाज दी है. इमोशनल, रोमांट‍िक हो या फ‍िर सेंसुअश गाने, निक ने फ‍िफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे में बॉम बिडी बॉम से लेकर स्पेसमैन फिल्म के सेक्सुअल गाने तक, अपनी आवाज से गाने में इमोशन भरे हैं. जब उनके खुद के प्लेलिस्ट की बात आती है, तो निक ने इसके बारे में दिलचस्प बात बताई.

न‍िक जोनस
  • 2/8

दरअसल, हाल ही में GQ UK को दिए इंटरव्यू में निक से कहा गया कि उनके गाने कपल्स अपने रोमांट‍िक और इंटीमेट मोमेंट्स के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसपर रिएक्ट करते हुए निक ने इसे चापलूसी (Flattering) बताया और अपने गानों की प्लेलिस्ट का खुलासा किया.

न‍िक जोनस-प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 3/8

निक ने कहा कि सेक्स के लिए हमेशा एक अच्छा प्लेलिस्ट होना चाह‍िए. उन्होंने कहा कि उनके पास एक अच्छा सेक्स प्लेल‍िस्ट है पर वे इसमें अपने गानों को जगह नहीं देंगे. 

Advertisement
न‍िक जोनस
  • 4/8

निक ने अपनी बात को जारी रखते हुए हुए कहा- मेरे गाने और मेरे प्लेलिस्ट के गाने थोड़े अलग हैं. लेक‍िन कोई अगर मेरे म्यूज‍िक को अपने एक्सपीर‍ियंस के लिए इस्तेमाल करता है तो यह मेरे लिए खुशी की बात है. 
 

न‍िक जोनस-प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 5/8

निक जोनस को फैंस सेक्स सिंबल के तौर पर बुलाते हैं. इसपर निक ने कहा कि ये किसी को शायद अच्छा लगता हो पर मेरे लिए यह चापलूसी है जबकि आकर्षण बहुत ही बारीक चीज है. मैं अइसे बहुत गंभीरता से नहीं लेता.'
 

न‍िक जोनस
  • 6/8

'मैं बस हंसता हूं और ये सोचता हूं कि मेरे पेरेंट्स कमेंट्स पढ़कर क्या सोच रहे होंगे. यह मेरे लिए उपलब्ध‍ि की बात नहीं है. मैं कोश‍िश करता हूं कि इसके बारे में ना सोचूं क्योंकि ये मुझे शर्म‍िंदा महसूस करवाएगा'. 

न‍िक जोनस-प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 7/8

हाल ही में निक जोनस पत्नी प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस के साथ ऑस्कर नॉमिनेशन में नजर आए थे. दोनों ने इस वर्चुअल ऑस्कर नॉमिनेशन सेरेमनी को बखूबी हैंडल किया.  

Photos: @nickjonas_official 

न‍िक जोनस
  • 8/8

निक के कई पॉपुलर एल्बम्स निकाले हैं. निकोलस जोनस, निक जोनस, लास्ट ईयर वाज कॉम्प्लीकेटेड और स्पेसमैन (2021) निक के सोलो एल्बम्स हैं. जबकि इट्स अबाउट टाइम, जोनस ब्रदर्स, ए लिटिल बिट लॉन्गर, लाइन्स-वाइन्स एंड ट्राइंग टाइम्स, हैपिनेस बिगिन्स निक जोनस ने अपने भाईयों के साथ मिलकर रिलीज किया था. 

Advertisement
Advertisement