स्टार्स की जिंदगी में फैशन बेहद अहम है. कभी अपने फैशन की वजह से ये सेलिब्रिटीज तारीफें बटोरती हैं तो कभी ट्रोल भी हो जाती हैं. कभी कभी तो इस फैशन को पेश करना एक्ट्रेसेज के लिए महंगा भी पड़ जाता है. वे अपने इसी स्टाइल को दिखाने के चक्कर में मेजर ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं. इनमें लेडी गागा से लेकर सेलेना गोमेज तक का नाम शामिल है.
कैटी पेरी (Katie Perry)
हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी अमेरिकन आइडल में अपने हिट गाने 'टीनेज ड्रामा' पर परफॉर्म कर रही थीं. परफॉर्मेंस के बीच जब वे डांस करते हुए झुकीं तो उनकी स्किन टाइट ऑरेन्ज लेदर पैंट फट गई. उन्होंने इस सिचुएशन पर घबराने के बजाय, क्रू मेंबर्स से टेप लाने को कहा और पैंट में टेप चिपकाकर डांस पूरी की.
जेनिफर लॉरेन्स (Jennifer Lawrence)
जेनिफर लॉरेन्स ने 'The Tonight Show' में अपने एक मेजर वार्डरोब मैल्फंक्शन के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि वे पेरिस में डिनर के लिए टॉम फोर्ड ड्रेस पहनकर गई थीं. इस दौरान उन्होंने मशहूर डायरेक्टर Francis Ford Coppola को एक्सरीडेंटली अपना पूरा Butt शो कर दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि डायरेक्टर से हाय-हैलो करने के बाद वे टेबल के पीछे गईं जहां उन्हें पता चला कि उनकी ड्रेस की पूरी चेन खुली है और उनका थॉन्ग बाहर निकला हुआ है.
Stefanie Scott
Stefanie Scott के साथ Marilyn Monroe वाला मोमेंट हो गया था. कुछ साल पहले 26वें एनुअल किड्स चॉइस अवॉर्ड्स में Stefanie Scott को ऊप्स मोमेंट का सामना करना पड़ा. वे कैमरे पर पोज दे रही थी कि हवा के कारण उनकी ड्रेस उड़ गई.
Kristen Bell
हॉलीवुड एक्ट्रेस Kristen भी वार्डरोब माल्फंक्शन का सामना कर चुकी हैं. लॉस एंजेलिस में वेरोनिका मार्स के प्रीमियर के वक्त Kristen पिंक कलर के खूबसूरत साटन स्लिट ड्रेस पहनी थी. लेकिन पोज देते वक्त उनका ड्रेस कुछ ज्यादा ही ओपन हो गया और वे उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.
Charlie XCX
ब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX के साथ ऑस्ट्रेलियन रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन (ARIA) म्यूजिक अवॉर्ड्स के वर्चुअल सेरेमनी में हादसा हो गया था. चार्ली ने इस फंक्शन के लिए पतली स्ट्रैप वाली ब्लैक ड्रेस पहनी थी. वे फंक्शन में अवॉर्ड प्रेजेंट कर रही थीं कि अचानक उनकी स्ट्रैप कंधे से फिसल गई. ऐसे में सिंगर का फ्रंट पार्ट भी कैमरे में कैद हो गया.
Camilla Cabello
कुछ समय पहले सिंगर Camilla Cabello अपने एक गाने के प्रमोशन के सिलसिले में 'The One Show' को इंटरव्यू दे रही थीं. बातचीत के बीच Camilla अपना डांसिंग स्किल दिखाने के लिए खड़ी हुईं और अपना लूज शर्ट ठीक करने लगीं. लेकिन शर्ट ठीक करने के चक्कर में उनकी शर्ट ज्यादा नीचे उतर गई और उनका वार्डरोब मैल्फंक्शन लाइव शो में रिकॉर्ड हो गया.
Selena Gomez
सिंगर सेलेना गोमेज यूं तो कई बार ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं, पर कुछ मोमेंट्स काफी वायरल हुए हैं. कुछ साल पहले बॉस्टन में आयोजित AMP रेडियो बर्थडे बैश में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सेलेना ने स्पार्क क्रिएट कर दिया था. परफॉर्म करते वक्त सेलेना की लॉन्ग स्लिट ड्रेस आगे की तरफ से काफी ज्यादा ओपन हो गई. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने जोश जोश में अपने हाथ भी उठा लिए. सेलेना के ऐसा करने से उनके बॉडी पार्ट्स एक्सपोज हो गए.
लेडी गागा (Lady Gaga)
लेडी गागा के साथ ED Sullivan थिएटर से निकलते वक्त ऐसा हादसा हो गया कि उनका अंडरवियर गलती से पब्लिकली एक्सपोज हो गया. उन्होंने ब्लैक कलर की हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी. पैपराजी को पोज देते वक्त अचानक हवा चलने से उनकी ड्रेस उड़ी और लेडी गागा का न्यूड कलर इनरवियर कैमरे में कैद हो गया.
Photos: Getty Images