स्टीवन स्पीलबर्ग को 'लिंकन' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है. एकेडमी अवार्ड में स्टीवन के लिए यह 15वीं बार नामांकन हुआ है.
माकइल हनेके का नामांकन 'एमौर' के लिए बेस्ट डायरेक्टर की कैटगरी में हुआ है. ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले को शामिल कर लिया जाए तो इस साल माइकल का यह दूसरा नॉमिनेशन है.
'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' के लिए डेविड ओ रसेल का नामांकन हुआ है. रसेल का इस साल में एकेडमी अवार्ड के लिए यह तीसरा नामिनेशन है.
बेन जिटलिन 'बीट्स ऑफ द सदर्न वाइल्ड' के लिए नामांकन हुआ है. इस साल एकेडमी अवार्ड्स के लिए उनका यह दूसरा नामांकन है.
आंग ली को 'लाइफ ऑफ पाई' के लिए बेस्ट डायरेक्टर की श्रेणी में नामांकित किया गया है. ली के लिए यह इस साल यह पांचवां नॉमिनेशन है.