सोमवार को भारत में 93वें अकैडमी अवॉर्ड्स का प्रसारण किया गया. बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म समेत सभी कैटेगरी के विनर्स समारोह में शामिल हुए. इस दौरान बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में अमेरिकन ड्रामा मिनारी फिल्म के लिए Youn-Yuh Jung को चुना गया. 73 वर्षीय यह एक्ट्रेस ऑस्कर से पहले भी लाइमलाइट में रह चुकी हैं. उन्होंने नौ साल पहले एक साउथ कोरियन ड्रामा में 64 वर्ष की उम्र में इंटीमेट सीन देकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
कोरियन मूल की साउथ कोरियन एक्ट्रेस Youn-Yuh Jung पिछले 4 दशकों से फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक मूवी में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. इस कला के प्रति Youn-Yuh Jung इतनी ईमानदार हैं ये उनके काम से साफ जाहिर है.
नौ साल पहले 2012 में फिल्म साउथ कोरियन फिल्म 'The Taste Of Money' एक्ट्रेस के करियर का बेहद अहम चुनाव रहा. इस फिल्म के समय एक्ट्रेस 64 वर्ष की थीं और उन्हें फिलम में एक इंटीमेट सीन देना था.
Youn-Yuh Jung ने फिल्म में एक अमीर शख्स की मिडिल एज वाइफ Baek Geum-ok का रोल प्ले किया था. इस महिला का अपने यंग प्राइवेट मेल सेक्रेटरी से अफेयर रहता है. भ्रष्टाचार, लालच और सेक्स जैसे थीम पर आधारित इस फिल्म में Youn-Yuh Jung आकर्षण का केंद्र रही हैं.
फिल्म में Youn-Yuh Jung ने एक ऐसी बिजनेसवुमन का रोल निभाया है जिसे लगता है कि वह पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में कर सकती है. उन्होंने इस फिल्म में पहली बार ऑन-कैमरा बोल्ड सीन दिया, जिसके बारे में उन्हें खुद नहीं पता था.
एक इंटरव्यू में Youn-Yuh Jung ने इस सीन कहा था- 'जब मैंने शुरू किया तो मुझे नहीं पता था कि ऐसा भी कोई सीन करना है. जब मुझे पता चला तो मैं चौंक गई थी और डायरेक्टर से पूछा था कि क्या ऑडियंस को स्क्रीन पर बूढ़ी महिला का न्यूड होना पसंद आएगा'.
'इसपर डायरेक्टर ने कहा था कि उन्होंने इस सीन को ध्यान में रखते हुए ही लिखा था. आगे Youn-Yuh Jung ने कहा कि शूटिंग के दौरान कोशिश करना और साहसी दिखना बहुत मुश्किल था.'
Youn-Yuh Jung अब पारिवारिक और फ्रेंडली टीवी ड्रामा व फिल्मों में नजर आती हैं. उन्होंने 1970 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. डायरेक्टर Kim Ki-young के साथ द इन्सेक्ट वुमन और वुमन ऑफ फायर जैसी बेहतरीन फिल्मों से Youn-Yuh Jung ने एक्टिंग के क्षेत्र में अपनी खास पहचान स्थापित की.
Photo Credit: Getty Images/ Youn you-Jung official page