ऑस्कर्स 2021 छाया हुआ है. Chloe Zhao की फिल्म Nomadland ने बेस्ट पिक्चर के साथ-साथ बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं साउथ कोरियन एक्ट्रेस Yuh-Jung Youn ने बेस्ट सपोर्टिग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. ऑस्कर्स के रेड कार्पेट पर स्टार्स का लुक भी चर्चा में रहा. अमेरिकन एक्ट्रेस Zendaya येलो कलर की सिजलिंग ड्रेस में पहुंचीं. स्ट्रैपलेस ड्रेस में उनका लुक काफी स्टाइलिश था.
एक्ट्रेस Halle Berry लेवेंडर कलर की ड्रेस पहने रेड कार्पेट पर नजर आईं. उन्होंने काफी कूल अंदाज में पोज दिए. उनकी स्ट्रैपलेस फ्लेयर ड्रेस और शॉर्ट हेयर काफी अट्रैक्टिव थे.
एक्ट्रेस Amanda Seyfried ने रेड कलर का गाउन कैरी किया. वी नेकलाइन के इस Tulle गाउन में एक्ट्रेस ग्लैमरस नजर आईं.
अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर H.E.R ब्लू कल के कॉस्ट्यूम में नजर आईं. लॉन्ग हेयर के साथ हुडी और स्टाइलिश ग्लासेज उनके लुक को कंप्लीट कर रहे थे. H.E.R ने फिल्म Judas and The Black Messiah के लिए बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है.
Best Original Song. #Oscars pic.twitter.com/fHao7C8Nhf
— H.E.R. (@HERMusicx) April 26, 2021
एक्ट्रेस Angela Bassett रेड कलर की ऑफ शोल्डर, हाई स्लिट गाउन में स्टनिंग दिखीं. स्टाइलिश स्लिव्स उनकी ड्रेस पर जंच रही थी.
Andra Day ने ऑस्कर्स के लिए गोल्डन कलर को चुना. उनकी सिजलिंग ड्रेस और कर्ली हेयर स्टाइल एक दूसरे पर सूट कर रहे थे. Andra को बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.
Laura Dern ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ड्रेस में खूबसूरत नजर आईं. उनका व्हाइट फेदर आउटफिट काफी जंच रहा था.
Reese Witherspoon भी रेड कलर की ड्रेस में रेड कार्पेट पर नजर आईं. एक्ट्रेस ने स्माइल करते हुए पोज भी दिए.
Tiara Thomas क्लासिक व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आईं. डीपकट वी नेकलाइन और लॉन्ग स्लिव्स में वो ग्लैमरस दिखीं.
Viola Davis ने भी व्हाइट कलर की ड्रेस पहने रेड कार्पेट पर पोज दिए. इस व्हाइट गाउन में वो बेहद खूबसूरत दिखीं.
Maria Bakalova व्हाइट कलर के गाउन में एंट्री ली. उन्होंने बेहद खूबसूरत डायमंड नेकलेस से अपने लुक को पूरा किया.
अमेरिकन डायरेक्टर Ramin Bahrani भी सूटेड-बूटेड नजर आए. बता दें कि प्रियंका की द व्हाइट टाइगर को Ramin ने ही डायरेक्ट किया था.
अमेरिकन एक्ट्रेस Glenn Close ब्लू और ब्लैक कलर के आउटफिट में पहुंचीं. रेड कार्पेट पर उनकी स्लाइल छा गई.
Carey Mulligan ने गोल्डन कलर का गाउन कैरी किया. इस गाउन में वो काफी ग्लो कर रही थीं. उन्होंने हाई बन से अपने लुक को पूरा किया.
Ariana Debose ने ऑस्कर्स के लिए ऑरेंज कलर को चुना. हाई स्लिट गाउन के साथ उन्होंने टाइट बन बनाया, जो उन्हें काफी सूट कर रहा था.