Oscars 2021, इस साल का सबसे बड़ा इवेंट था, जिसमें कई स्टार्स को बड़ी जीत हासिल हुई. इस अवॉर्ड सेरेमनी में नॉमिनेटेड फिल्मों के सितारों और मेहमानों के अलावा अवॉर्ड प्रेसेंटेर्स का भी अलग जलवा देखने को मिला. ऑस्कर्स 2021 के रेड कारपेट पर स्टार्स के फैशन का जलवा अलग ही था. ऐसे में स्पाइडर-मैन एक्ट्रेस Zendaya ने अपने लुक से सभी के ध्यान अपनी ओर खींचा.
Zendaya ऑस्कर्स 2021 में येलो कलर के खूबसूरत Valentino गाउन में पहंची थीं. उनका ये बेली-बारिंग मिडरिफ गाउन जररदसत था. साथ ही उनकी ज्वेलरी भी फैशन लवर्स को भा गई. Zendaya ऑस्कर्स के रेड कारपेट पर 183 कैरेट के बुल्गारी डायमंड्स पहनकर उतरी थीं.
ये डायमंड्स उनकी उंगलियों, कानों और गले के नेक्लेस में देखे जा सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि Zendaya की सारी ज्वेलरी की कीमत 6 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 44.8 करोड़ रुपये है. इसमें उनके ब्रूच से लेकर टैसल कलर नेकलेस, 30 कैरेट की येलो डायमंड रिंग, बड़ी एमरल्ड डायमंड रिंग और पेयर कट डायमंड एयरिंग तक सबकुछ शामिल है.
वोग मैगजीन के मुताबिक, इस कस्टम मेड ड्रेस में रिकॉर्ड ब्रेकिंग Swarovski क्रिस्टल लगे थे. बताया जा रहा है कि रेजीना किंग की इस ड्रेस को बनाने में 62,000 सिक्विन, 3,900 स्पार्कलिंग स्टोन, 4,500 डार्क कलर के स्टोन और 80 मीटर की चेन की सिलाई का इस्तेमाल हुआ है.
Zendaya के अलावा एक्ट्रेस और डायरेक्टर रेजीना किंग के आउटफिट के भी खूब चर्चे हो रहे हैं. रेजीना किंग ने 93वें अकैडेमी अवॉर्ड्स के लिए Louis Vuitton की कस्टम मेड ड्रेस को चुना था.
इस खूबसूरत गाउन को बनाने में पूरे 140 घंटों का समय लगा है. रेजीना किंग की स्टाइलिस्ट ने ई न्यूज को बताया कि एक्ट्रेस के गाउन पर जनवरी से काम चल रहा था. रेजीना के इस गाउन को Louis Vuitton के क्रिएटिव डायरेक्टर Nicolas Ghesquière ने बनाया है.