हॉलीवुड सेलिब्रिटी पामेला एंडरसन अपने मालिबु स्थित घर को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं. पामेला ने मालिबु की प्रतिष्ठित कॉलोनी में स्थित अपने घर को सेल पर चढ़ाने का फैसला किया है. यह घर सोमवार, 8 मार्च से सेल पर होगा. इस खबर की पुष्टि पीपल वेबसाइट ने की है.
बेवॉच एक्ट्रेस पामेला ने अपने घर की कीमत लगभग 15 मिलियन डॉलर ($14.9 M) यानी तकरीबन 1,09,77,13,500 रुपये लगाई है. इस चार बेडरूम और साढ़े चार बाथरूम वाले घर को Philip Vertoch ने डिजाइन किया था.
(फोटो में पामेला एंडरसन का मालिबु स्थित घर)
पामेला एंडरसन ने क्रिसमस 2020 के मौके पर अपने बॉडीगॉर्ड Dan Hayhurst से सीक्रेट सेरेमनी में शादी रचा ली थी. अब उनका कहना है कि वह कनाडा के वैंकूवर में रहना चाहती हैं. पामेला के मुताबिक वह अपनी दादी की पुरानी प्रॉपर्टी पर रहेंगी. वह अपने पति डैन के साथ कोविड के दौरान वहीं रह रही थीं.
अपने घर को छोड़ने के बारे में पामेला ने कहा, ''समय आ गया है कि मैं जहां से आई हूं वहां वापस लौट जाऊं. मैं प्यारा में हूं और हाल ही में मैंने अपने 'एवरेज जो' (डैन अपने आप को यही बोलना पसंद करते हैं) के साथ शादी की है.'' जिस घर में पामेला एंडरसन अभी रह रही हैं, वो एक रैंच है जिसमें उनकी दादी ने अपनी जिंदगी बिताई थी.
(फोटो में पामेला एंडरसन का मालिबु स्थित घर)
इस बारे में आगे बात करते हुए पामेला एंडरसन ने कहा, ''मैं यहां अपनी जिंदगी बना रही हूं, यहीं से सबकुछ शुरू हुआ था. यह बहुत वाइल्ड सफर रहा है और अब मैं वहीं वापस आ गई हूं जहां से मैं आगे बढ़ी थी. मैंने प्लेबॉय के लिए 20 की उम्र में अपने घर को छोड़ा था और अब दुनियाभर घूमने के बाद मैं घर वापस आ गई हूं.''
(फोटो में पामेला एंडरसन का मालिबु स्थित घर)
उन्होंने कहा, ''यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में एक है. मैं बिना किसी परेशानी के घर वापस आ गई हूं, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. मैं सही में खुशकिस्मत लड़की हूं.'' बता दें कि पामेला ने इस प्रॉपर्टी को आज से तीन दशकों पहले खरीदा था. अब अपने नए पति के साथ वह इस जगह को अपने हिसाब से रेनोवेट करवा रही हैं.
(फोटो में पामेला एंडरसन का मालिबु स्थित घर)
एंडरसन के मालिबु स्थित घर की बात करें तो 6,324 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है. इसमें गेस्ट हाउस, रूफटॉप डेक और फायरप्लेस, पूल और सपा है. इस प्रॉपर्टी के साथ बीच भी देखने को मिलता है. Tomer Fridman Group के एजेंट Tomer Fridman के मुताबिक मालिबु अमीर और फेमस होगों का फेवरेट रहा है.
(फोटो में पामेला एंडरसन का मालिबु स्थित घर)
मालिबु स्थित घर के बारे में बात करते हुए पामेला एंडरसन ने बताया कि इस घर में उनका फेवरेट कमरा उनका बैडरूम है. उन्होंने कहा, 'मुझे उस कमरे से प्यार है. वो सबसे सेंसुअल और साफ स्पेस है, जिसमें ठीक फ्लोर पर एक रेन शावर और सौना अटैच है. साथ ही मेरे बैडरूम में एक बाथटब भी है.''
(फोटो में पामेला एंडरसन का मालिबु स्थित घर)