गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट का आज जन्मदिन है. ब्रैड पिट का पूरा नाम विलियम ब्रैडले पिट है.
ब्रैड पिट और हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलीना जोली करीब सात साल तक अफेयर में रहे थे. उसके बाद दोनों ने सगाई कर ली थी. इस साल 23 अगस्त को इस जोड़ी ने शादी की.
'फाइट क्लब', 'द क्यूरियस केस ऑफ बेनजामिन बटन', 'वर्ल्ड वॉर Z', 'द ऑशन ट्रायोलॉजी' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले पिट ने फिल्म प्रोडक्शन में भी नाम कमाया. उन्हें फिल्म प्रोडक्शन के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
51 वर्षीय पिट और उनकी पत्नी जोली के छह बच्चे हैं जिसमें से तीन बच्चों को उन्होंने गोद ले रखा है.
पिट जहां प्रोडक्शन में नाम कमा रहे हैं वहीं उनकी एक्ट्रेस पत्नी जोली फिल्म डायरेक्शन में कदम रख चुकी हैं. जोली और पिट की मुलाकात तब हुई थी जब वे ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ फिल्म में काम कर रहे थे.
पिट ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म 'थेलमा एंड लूइस से की थी'.
1994 में आई फिल्म 'इंटरव्यू विद द वैंम्पायर्स' से पिट पॉपुलर हुए पिट इसमें अहम रोल में नजर आए.
पिट की शादी पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन के साथ हुई थी. यह शादी पांच साल तक ही चली और उसके बाद ब्रैड ने जोली को डेट करना शुरू कर दिया
था.