केट और विलियम को स्विट्ज़रलैंड में साथ-साथ स्कीइंग करते देखा गया.
दोनों के यूनिवर्सिटी से निकलने के एक साल बाद देश के भावी राजा और केट के संबंधों के बारे काफी खबरें आने लगी.
केन्या में छुट्टी के दौरान मनाने के दौरान विलियम ने केट को अपनी माँ की सगाई की अंगूठी देकर उसका हाथ मांगा था.
केट महारानी होने के बावजूद अकसर लोगों के बीच एंजॉय करतीं नजर आती हैं.
ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी प्रेमिका केट मिडलटन के प्यार की दास्तान को विलियम और केट : ए रॉयल लव स्टोरी किताब में पढ़ा जा सकता है.
केट दुनिया में अपनी बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं.
केट और विलियम की शाही शादी की झलक पाने के लिए लगभग छह लाख टूरिस्ट ब्रिटेन आएं.
समंदर में मस्ती करते केट और प्रिंस विलियम.
दोनों ने कई जगहों पर अकसर साथ ही नजर आते हैं.
एक पार्टी के दौरान मस्ती करते प्रिंस विलियम और केट.
‘ब्यूटीफुल डॉट कॉम’ की ओर से 1,27,000 लोगों के बीच करवाए गए सर्वे के मुताबिक केट को 84 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि प्रिंसेस ऑफ वेल्स डायना को 82 प्रतिशत.
ब्रिटिश राजघराने के प्रिंस विलियम से शादी करने के बाद केट मिडलटन इतिहास में तीसरी सर्वाधिक सुंदर राजकुमारी हैं.
कुछ साल पहले खबरें आई थीं कि प्रिंस विलियम और केट का रिश्ता खत्म हो गया है लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों फिर से एक साथ देखे जाने लगे.
केट लंदन में बच्चों के कपड़ों की दुकान चलाने वाली एक कंपनी के लिए भी पार्ट टाइम काम कर चुकी हैं.
'पार्टी पीसेज' नाम की केट के पिता की कंपनी पार्टियों के आयोजन के लिए सामान मेल ऑर्डर पर भेजती है.
पढ़ाई पूरी करने के बाद केट अपना पारिवारिक कारोबार संभाल रही थीं.
विलियम कई लड़कियों के साथ रोमांस कर चुके थे. मार्च 2004 में दोनों की डेटिंग की खबरों की पुष्टि हुई.
दोनों को अकसर साथ में कॉफी पीते, लाइब्रेरी में पढ़ते और रग्बी देखते साथ देखा जाता था.
केट को 2001 में यूनिवर्सिटी में सबसे सुंदर युवती चुना गया, उसके बाद विलियम ने उन्हें अपने चुनिंदा दोस्तों में शामिल किया.
सगाई के दौरान केट ने बताया था कि स्कूली दिनों में उन्होंने प्रिंस की फोटो अपने कमरे में लगा रखी थी.
ब्रिटेन में इन दोनों की शाही शादी को जश्न के रूप में मनाया गया.
विलियम को यूं भी शाही नाज-नखरों से दूर समझा जाता है. ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवार की केट से उनका विवाह लोगों को खूब भा रहा है.
विलियम-केट की दस साल लंबी दोस्ती का पहले प्यार फिर विवाह में बदलना ब्रिटिश नागरिकों के लिए सुखद सपने जैसा है.
राजकुमार विलियम और केट मिडिलटन की प्रेम कहानी अब कॉमिक्सों में भी अपनी जगह बना चुकी है.
केट और विलियम ने सेंट एंड्र्यूज़ से एक ही दिन स्नातक की डिग्री हासिल की. लेकिन दीक्षांत समारोह में, सबके सामने दोनों ने दूरी बनाए रखी.
विलियम के 21 साल के होने के मौके पर पोस्टकार्ड जारी किए गए. इसी दौरान दुनिया घूम रहे केट और विलियम की कई तस्वीरें सामने आईं.
केट के 21 की होने पर हुई पार्टी में प्रिंस विलियम मुख्य अतिथि बनें.
अपने दूसरे सत्र की शुरूआत में विलियम अपने तीन सहपाठियों के साथ सेंट एंड्रूयज़ में एक किराए के घर में चले गए. केट मिडलटन भी उनमें से एक थी.
यूनिवर्सिटी में दूसरे साल में केट ने एक चैरिटी फै शन शो में मॉडलिंग की. विलियम ने दो सौ पाउंड देकर सबसे आगे की सीट ली.
आठ साल की उम्र में प्रिंस विलियम को बर्कशर स्थित लुडग्रोव स्कूल भेजा गया जहाँ वे पाँच साल तक रहे. यहां मिले केट और विलियम.
प्रिंस विलियम की दुल्हन कैथरीन एलिज़बेथ मिडलटन का जन्म रेडिंग के रॉयल बर्कशर हॉस्पिटल में हुआ था.
कई सालों के रोमांस के बाद 16 नवंबर 2010 को प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की सगाई की घोषणा हुई. दोनों ने काफी समय तक प्रेम संबंध के बाद 29 अप्रैल 2011 को शादी कर ली.
राजकुमार विलियम की पत्नी और ब्रिटिश महारानी केट मिडलटन का
आज जन्मदिन है. केट का जन्म 9 जनवरी 1982 को इंग्लैंड में हुआ.