हैरी पॉटर सीरीज फिल्मों से दुनियाभर में पॉपुलर हुई एक्ट्रेस एम्मा वॉटसन का आज जन्मदिन है. एम्मा का जन्म 15 अप्रैल 1990 में
पेरिस में हुआ. मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर नाम कमाने वाली एम्मा के जन्मदिन पर तस्वीरों में जानिए प्यार
और रिश्तों के बारे में उनकी राय.
'हैरी पॉटर' सीरीज फिल्मों की एक्ट्रेस एम्मा वॉटसन कहती हैं कि बीतते समय के साथ लोगों के रिश्ते को बनाए रखने के तरीकों में काफी बदलाव आया है.
वह स्वीकार करती हैं कि वह अब भी परम्परागत रोमांस पसंद करती हैं.
वॉटसन स्वीकार करती हैं कि वह रोमांस के मामले में नाउम्मीद हैं और उन्हें ऐसे पुरुष पसंद हैं जो अपनी भावनाओं को लेकर मुखर हों.
उन्होंने कहा कि मैं रोमांस के मामले में नाउम्मीद हूं. मुझे लगता है कि ऐसी धारणा बन गई है कि मेरी पीढ़ी के लोग रोमांस में भरोसा नहीं करते.
एम्मा ने कहा, 'मैं कहती हूं कि हम रोमांस में विश्वास करते हैं लेकिन यह अलग तरह से होता है.'
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे बड़े होने के साथ प्यार की मेरी परिभाषा और विस्तृत हो गई है.
वॉटसन कहती हैं कि बीतते समय के साथ लोगों के रिश्ते को बनाए रखने के तरीकों में काफी बदलाव आया है.