हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज का आज जन्मदिन है. 3 जुलाई 1962 को न्यूयॉर्क में पैदा हुए टॉम क्रूज तीन बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुके हैं और तीन बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं. टॉम क्रूज अपनी फिल्म ‘मिशन इंपोसिबल घोस्ट प्रोटोकाल’ के प्रचार के लिए भारत भी आ चुके हैं इस दौरान उन्होंने दिल्ली भी शिरकत की और ताजमहल के नजारे भी लूटे. आइए उनके जन्मदिन पर उनके भारत दौरे की यादों को ताजा करें तस्वीरों के जरिए:
सहयोगी कलाकार अनिल कूपर के साथ क्रूज ताजमहल को देखने पहुंचे.
‘मिशन इंपोसिबल घोस्ट प्रोटोकाल’ के प्रचार के दौरान क्रूज पहली बार भारत आए थे. व्हाइट टी-शर्ट और खाकी पैंट में क्रूज सुबह छह बजे यहां पहुंचे थे.
टॉम इस दौरे के दौरान ‘मिशन इंपोसिबल घोस्ट प्रोटोकाल’ में उनके को-स्टार अनिल कपूर के घर पर पार्टी में शामिल भी हुए.
‘एमआई-4’ से हॉलीवुड के सुपरस्टार सिक्रेट एजेंट एथन हंट के तौर पर वापसी की. बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर फिल्म में भारतीय कारोबारी बृज नाथ की भूमिका में नजर आए.
टॉम क्रूज के भारत दौरे के दौरान इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया गया.
भारत में रिलीज से दो सप्ताह पहले ही करीब 1500 लोगों को अभिनेता के साथ फिल्म देखने का मौका मिला.