scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

OSCAR अवॉर्ड्स के ये हैं यादगार लम्हे...

OSCAR अवॉर्ड्स के ये हैं यादगार लम्हे...
  • 1/12
सिनेमा की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड माने जाने वाले ऑस्कर की चाहत हर कलाकार को होती है. ऑस्कर की दीवानगी सितारों के बीच कुछ इस कदर होती है कि ऑस्कर अवॉर्ड हर सितारे का सपना होता है. आगे देखिए ऑस्कर अवॉर्ड्स की कुछ ऐसी तस्वीरें, जो आज भी लोगों के जेहन में याद हैं.
OSCAR अवॉर्ड्स के ये हैं यादगार लम्हे...
  • 2/12
साल 1999 में 71वें ऑस्कर समारोह में विदेशी फिल्म कैटेगिरी में डायरेक्टर और एक्टर रॉबर्टो बेनिजिनी को लाइफ इज ब्यूटीफुल को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड मिलने की घोषणा सुनते ही रॉबर्टो दर्शकों की कुर्सियों के ऊपर से उछल पड़े.
OSCAR अवॉर्ड्स के ये हैं यादगार लम्हे...
  • 3/12
हैवीवेट चैम्पियन मोहम्मद अली ने 1977 में ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह के दौरान अचानक एंट्री मारकर लोगों को दंग कर दिया. स्टेज पर उस वक्त सेलविस्टर स्टेलॉन अपनी फिल्म रॉकी की वजह से दर्शकों से मुखातिब हो रहे थे, तभी अली ने बॉक्सिंग रिंग के अंदाज में एंट्री लेते हुए सेलविस्टर को चौंका दिया था.
Advertisement
OSCAR अवॉर्ड्स के ये हैं यादगार लम्हे...
  • 4/12
एक्टर मेरलॉन ब्रैंडो अपने अवॉर्ड को मजाकिया लहजे में बचाते हुए. तस्वीर में मेरलॉन के साथ कॉमेडियन बॉब होप दिखाई दे रहे हैं. ब्रैंडो को साल 1955 में ऑन द वॉटरफ्रंट के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.
OSCAR अवॉर्ड्स के ये हैं यादगार लम्हे...
  • 5/12
साल 1974 में मशहूर एक्टर डेविड निवेन जिस वक्त स्टेज पर भाषण दे रहे थे, उन्हें इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं था कि उनके पीछे बिना कपड़े पहने एक शख्स दौड़ रहा था. जब तक डेविड कुछ समझ पाते, नग्न शख्स दौड़कर एक छोर से दूसरे छोर तक जा चुका था.
OSCAR अवॉर्ड्स के ये हैं यादगार लम्हे...
  • 6/12
साल 2003 में 75वें एनुअल अकेडमी अवॉर्ड्स में THE PIANIST फिल्म के लिए एडरेयिन ब्रोडी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. खुशी में ब्रोडी ने स्टेज पर एंकरिंग कर रही हेली बैरी को ही पकड़कर चूम लिया. ये किस्सा कई दिनों तक चर्चा में रहा.
OSCAR अवॉर्ड्स के ये हैं यादगार लम्हे...
  • 7/12
डोल्बी थ्रियेटर में 2013 में समारोह के दौरान जेनिफर लॉरेंस अपनी लंबी ड्रेस की वजह से लड़खड़ा गईं. जेनिफर को उनकी फिल्म सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब दिया जाना था. 
OSCAR अवॉर्ड्स के ये हैं यादगार लम्हे...
  • 8/12
मैडोना अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. 1991 में सूनर ऑर लेटर के लिए ऑस्कर का बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड मिला. मडोना की इस परफॉर्मेंस को ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह की बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है.
OSCAR अवॉर्ड्स के ये हैं यादगार लम्हे...
  • 9/12
2014 में एलेन द जेनेरस ने एक यादगार सेल्फी खींची. ये सेल्फी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. इस तस्वीर में हॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां एंजेलीना जॉली, जूलिया रॉबर्ट्स, जेनिफर लॉरेंस, एलेन द जेनेरस, केविन स्पेसी, ब्रैड पिट, ब्रेडली कूपर , पीटर न्यूंग समेत कई सितारे दिखाई दिए.
Advertisement
OSCAR अवॉर्ड्स के ये हैं यादगार लम्हे...
  • 10/12
10 साल की टैटम ओ नील को साल 1974 में 10 साल की उम्र में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला. टैटम ओ नील को यह अवॉर्ड पेपर मून के लिए दिया गया.
OSCAR अवॉर्ड्स के ये हैं यादगार लम्हे...
  • 11/12
1985 में एक्ट्रेस सैली फील्ड को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला. अवॉर्ड लेते वक्त सैली ने दोनों हाथ फैलाकर एक यादगार लाइन कही, तो काफी चर्चा में रही. सैली ने कहा कि I cant deny the fact you like me, right now you like me.
OSCAR अवॉर्ड्स के ये हैं यादगार लम्हे...
  • 12/12
हॉलीवु़ड एक्ट्रेस नोर्मा शेरेर को द डिवोर्स फिल्म के लिए 5 नवंबर 1930 को बेस्ट परफॉर्मेंस (महिला) का खिताब मिला. नोर्मा की ये तस्वीर उस वक्त काफी पत्रिकाओं में छपी और चर्चा का विषय बनी रही.
Advertisement
Advertisement