आज ही के दिन साल 1975 में खूबसूरत और काबिल एक्ट्रेस चार्लीज थेरॉन का जन्म हुआ था. चार्लीज ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं, जो अडल्ट मैगजीन प्लेबॉय के भी कवर पर आईं और बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर भी जीता. आइए हम आपको दिखाते हैं चार्लीज की जिंदगी और काम, तस्वीरों के जरिए...
फिल्म मॉन्सटर के लिए ऑस्कर जीत चुकी चार्लीज की बर्थ कंट्री साउथ अफ्रीका है. चार्लीज जब 16 साल की थीं, तब उनकी जिंदगी में बेहद
भयावह हादसा हुआ. उनके पिता शराबी थे. एक दिन शराब के नशे में धुत हो वह चार्लीज और उनकी मां को बुरी तरह पीटने लगे. चार्लीज की
मां ने उन्हें गोली मार दी. कोर्ट ने फैसला सुनाया, यह कदम सेल्फ डिफेंस में उठाया गया, इसलिए कोई सजा नहीं.
साल 2003 में मॉन्स्टर फिल्म आई. चार्लीज ने इसमें एक सीरियल किलर एलीन का रोल किया था. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के ऑस्कर समेत कई अवॉर्ड मिले. वह साउथ अफ्रीकन मूल की पहली एक्ट्रेस बनीं, जिनके हाथ यह उपलब्धि लगी.
चार्लीज शुरुआती दौर में मॉडल बनना चाहती थीं. उन्हें एक साल का मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट मिल गया. इसके चलते वह अपनी मां के साथ इटली के शहर मिलान चली गईं. फिर जिंदगी कुछ एक बरस यूरोप में घूमते और काम करते हुए बीती.
चार्लीज अमेरिका पहुंची और बैले डांसर की अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी. मगर फिर उनके घुटने में चोट लगी और इस करियर को फुलस्टॉप लग गया.
चार्लीज को उनकी मां ने हॉलीवुड के सेंटर लॉस एंजेलिस भेजा. यहां एक दिन वह अपने चेक को लेकर बैंक वालों से झगड़ रही थीं, तभी टेलंट एजेंट जॉन की उन पर नजर पड़ी और यहीं से सितारे मुस्कुरा उठे.
इसके बाद चार्लीज ने जो अहम फिल्में कीं, उनके नाम हैं यंग अडल्ट, स्नो व्हाइट एंड द हंट्समैन और प्रीमीथियस.
करियर के पीक पर पहुंची चार्लीज की तस्वीर 1999 में एडल्ट मैगजीन प्लेबॉय के कवर पर नजर आई. अंदर उनकी न्यूड तस्वीरें थीं. बताया गया कि ये तब क्लिक की गई थीं, जब चार्लीज स्ट्रगल कर रही थीं. चार्लीज ने मैगजीन पर मुकदमा चलाया मगर मात मिली.
चार्लीज इन दिनों एक्टर डायरेक्टर और वामपंथी रुझान वाले सामाजिक कार्यकर्ता सीन पेन को डेट कर रही हैं. सीन फिल्म मिस्टिक रिवर और मिल्क के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीत चुके हैं.
अब चार्लीज गिलियन फ्लिन के नॉवेन डार्क प्लेसेस पर बन रही फिल्म में लिबी डे के लीड रोल में नजर आएंगी.
चार्लीज की अहम फिल्में हैं डेविल्स एडवोकेट. माइटी जो यंग. द साइडर हाउस रूल्स.
चार्लीज का एक बेटा है. नाम है जैक्सन. चार्लीज ने उसे साल 2012 में अडॉप्ट किया. चार्लीज ने अभी तक शादी नहीं की है. उनका सबसे लंबा रिलेशनशिप रहा आयरिश एक्टर स्टुअर्ट टाउनसेंड के साथ.