scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

पोर्न स्टार की जिंदगी, एडल्ट फिल्मों का शूट, कड़वे सच को दिखाती हैं ये फिल्में

हॉलीवुड में पोर्न स्टार्स पर बनीं बेस्ट फिल्में
  • 1/9

दुनिया में कम ही लोग हैं, जो पोर्न के बारे में नहीं जानते या जिन्होंने पोर्न मूवीज नहीं देखी हैं. भारत पोर्न देखने वाले देशों की लिस्ट में काफी ऊपर जगह बनाए हुए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पोर्न स्टार्स और पोर्न इंडस्ट्री के ऊपर भी कई बढ़िया फिल्म बन चुकी हैं?

पोर्नोग्राफिक फिल्में सन 1800 के अंत से दुनिया में हैं. लेकिन मेनस्ट्रीम मीडिया इसे पॉपुलर होने में लंबा वक्त लगा है. 70 के दशक में फिल्म 'डीप थ्रोट' संग अन्य ने प्रोनोग्राफी इंडस्ट्री के बारे में जनता को कहानियां परोसी थीं. शुरूआती दिनों में पोर्न इंडस्ट्री को डार्क और खराब दिखाया जाता था. लेकिन समय के साथ इस चीज में बदलाव आया. तब से अभी तक कई बढ़िया फिल्में बन चुकी हैं जो एडल्ट स्टार्स और इंडस्ट्री की जिंदगी के बारे में आपको बताती हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.

फोटो : Columbia Pictures & Weinstein Company

कैम
  • 2/9

कैम (2018)

एक हॉरर फिल्म जो आज के मॉडर्न सेक्स वर्क पर आधारित है. इस फिल्म में एक्ट्रेस Madeline Brewer ने ऐलिस नाम की लड़की का किरदार निभाया है. ऐलिस लोगों के लिए कैमिंग करते हुए लोला बन जाती है. थीम्स, पहचान और फेम में खोई ऐलिस असलियत और ख्वाब की दुनिया के बीच फर्क करना भूल जाती है. इसके बाद उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है.  

फोटो : Netflix

हार्डकोर
  • 3/9

हार्डकोर (1979)

फिल्म 'टैक्सी ड्राइवर' के अलावा Paul Schrader ने इस फिल्म को भी लिखा और निर्देशित किया था. यह फिल्म भी सेक्स और हिंसा पर आधारित थी. इस फिल्म में एक पिता को दिखाया जो एक पोर्न फिल्म में अपनी बेटी को देखने के बाद उसकी तलाश में निकलता है. पिता के किरदार को George C. Scott ने निभाया था, जिसे काफी सराहा गया था. 

फोटो : Columbia Pictures

Advertisement
हम्पडे
  • 4/9

हम्पडे (2009)

एक्टर Mark Duplass और Joshua Leonard स्टारर ये फिल्म दो दोस्तों की फनी कहानी है. ये दोनों काफी समय बाद मिलते हैं और पार्टी के दौरान साथ में एक X रेटेड फिल्म शूट करने का फैसला करते हैं. इस फिल्म को दोनों HUMP! फिल्म फेस्टिवल में आर्ट पीस के तौर पर जमा करने के लिए बनाते हैं. इस बढ़िया और लो-बजट फिल्म को 10 दिनों के अंदर महज 20 हजार डॉलर्स की कीमत में बनाया गया था. इसके डायलॉग भी काफी जबरदस्त थे. 

फोटो : Magnolia Pictures

रेड रॉकेट
  • 5/9

रेड रॉकेट (2021)

डायरेक्टर Sean Baker की इस फिल्म में Mikey Saber नाम के पोर्न स्टार की कहानी को दिखाया गया है. Mikey के टीनएजर से पोर्न इंडस्ट्री के बड़े स्टार बनने, फिर गलत लोगों को ड्रग्स बेचने और सबकुछ गवांकर अपनी पत्नी के साथ दोबारा से जिंदगी को शुरू करने की यह कहानी काफी बढ़िया और दिलचस्प है. एक्टर Simon Rex ने इस फिल्म में मिकी के रोल को निभाया है.

फोटो : FilmNation Entertainment

स्टार 80
  • 6/9

स्टार 80 (1983)

डायरेक्टर Bob Fosse की आखिरी फिल्म रियल लाइफ प्लेबॉय मॉडल Dorothy Stratten के फेम पाने और फिर अपने पति के हाथों बुरी तरह मर्डर होने पर आधारित थी. फिल्म में Dorothy का किरदार एक्ट्रेस Mariel Hemingway ने निभाया था. फिल्म को रिलीज के बाद कई विवादों और कानूनी पचड़ों में फंसना पड़ा था. इसपर कानूनी मामले दर्ज करने वाले फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स Hugh Hefner और Peter Bogdanovich संग अन्य थे. लेकिन यह फिल्म आज भी न्यूड मॉडलिंग की दुनिया में हुई ट्रेजेडी पर बनी बेस्ट फिल्म मानी जाती है. 

फोटो : Warner Bros

द नाइस गाइस
  • 7/9

द नाइस गाइस (2016)

इस कॉमेडी फिल्म में एक सख्त इंफोर्सर (Russell Crowe) और प्राइवेट जासूस (Ryan Gosling) की जोड़ी मिस्टी माउंटेन्स नाम की पोर्न स्टार और एक रहस्य्मयी एडल्ट फिल्म How Do You Like My Car, Big Boy? से जुड़े क्राइम को सुलझाने निकलती है. इस फिल्म की शुरुआत ही काफी जोरदार है. साथ ही यह आगे भी दर्शकों को खुद से जोड़े रखती है और उनका भरपूर मनोरंजन करती है.

फोटो : Warner Bros

द पीपल vs लैरी फ्लिंट
  • 8/9

द पीपल vs लैरी फ्लिंट (1996)

यह बायोपिक पोर्नोग्राफर और Hustler मैगजीन के मालिक लैरी फ्लिंट पर आधारित थी. फिल्म में लैरी पर लगे अनगिनत फर्स्ट अमेंडमेंट केसेज को दिखाया गया था. इसके अलावा लैरी फ्लिंट के अपनी असेसिनेशन से उबरने और स्ट्रिपर से Hustler मैगजीन की पब्लिशर बनीं Althea Leasure के साथ उनके रिश्ते के बारे में भी फिल्म में दिखाया गया था. हॉलीवुड एक्टर Woody Harrelson ने इस फिल्म में इतना बढ़िया काम किया था कि उन्हें बेस्ट एक्टर के ऑस्कर अवॉर्ड का नॉमिनेशन मिला था. साथ ही एक्ट्रेस कोर्टनी लव ने दर्शकों को अपनी परफॉरमेंस से सरप्राइज कर दिया था. 

फोटो: Columbia Pictures

जैक एंड मिरि मेक अ पोर्नो
  • 9/9

जैक एंड मिरि मेक अ पोर्नो (2008)

इस रॉन्ची रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में एक्टर Seth Rogen और Elizabeth Banks ने साथ काम किया था. फिल्म में दो दोस्त एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. फिर अपने बिलों को भरने के लिए पोर्न बनाना शुरू करते हैं. डायरेक्टर केविन स्मिथ की बनाई यह लाइट हार्टेड फिल्म काफी अच्छी थी. भले ही अपने समय में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी, लेकिन बाद में इसने कल्ट क्लासिक फिल्मों में अपनी जगह बनाई.

फोटो: Weinstein Company

Advertisement
Advertisement
Advertisement