scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Sophie Turner Pregnant: बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं Priyanka की जेठानी Sophie Turner, पति संग किया एन्जॉय

सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 1/8

प्र‍ियंका चोपड़ा की जेठानी और गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एक्ट्रेस सोफी टर्नर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. इस खबर की चर्चा पिछले काफी समय से थी. हालांक‍ि सोफी और उनके हसबेंड सिंगर जो जोनस ने दूसरी प्रेग्नेंसी की ना अनाउंसमेंट की है और ना ही किसी तरह को कोई फोटो पोस्ट. पर इस तरह की बातें भला कितनी देर छ‍िप सकती हैं. हाल ही में सोफी को जो के साथ समंदर की लहरों का मजा लेते देखा गया. 

सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 2/8

सोफी टर्नर और जो जोनस ने होलिडे को खूब एंजॉय किया. इस दौरान सोफी ट्रेन्डी चेकर्ड टू-पीस फ्रैंकीज ब‍िक‍िनी स्विमसूट और सन ग्लासेज पहने नजर आईं. 

सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 3/8

ब‍िक‍िनी में सोफी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. लहरों के बीच और लहरों की तरफ दौड़ते सोफी की ये तस्वीरें उनके प्रेग्नेंसी फेज के एक खूबसूरत पहलू को दिखाते हैं. 

Advertisement
सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 4/8

इन सभी तस्वीरों में सोफी का बेबी बंप क्ल‍ियर नजर आ रहा है. वे हॉल‍िडे को पूरी तरह से एंजॉय करती दिखाई दीं. उनके बेबी बंप के अलावा सोफी अपना थाई टैटू भी फ्लॉन्ट करती दिखीं.  

सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 5/8

सोफी की सेकेंड प्रेग्नेंसी की खबर उस वक्त लाइमलाइट में आई जब एक दफा ग्रीन ड्रेस में जो और बेटी विला के साथ उन्हें लंच डेट पर देखा गया. इस ग्रीन ड्रेस में सोफी का बेबी बंप दिख रहा था जिसके बाद ये खबर आग की तरह फैल गई. 

सोफी टर्नर
  • 6/8

सोफी ने इससे पहले बेटी विला के वक्त भी अपनी प्रेग्नेंसी की कोई अनाउंसमेंट नहीं की थी. उन्होंने बेटी के जन्म के बाद अपनी प्रेग्नेंसी की पिक्स शेयर की थी. तो लगता है इस बार भी एक्ट्रेस अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी पर कोई ऑफ‍िश‍ियल जानकारी नहीं देने वाली हैं. 

सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 7/8

जोनस पर‍िवार में अभी कुछ दिन पहले ही किलकारी गूंजी है. प्र‍ियंका चोपड़ा और निक जोनस ने कुछ समय पहले पेरेंट्स बनने की घोषणा की थी. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट साझा कर बेटी के जन्म की खबर शेयर की थी. 

सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 8/8

अब सोफी की सेकेंड प्रेग्नेंसी जोनस पर‍िवार में दोहरी खुशी लेकर आ रही है. फिलहाल सोफी कितने महीने की प्रेग्नेंट है और कब उनकी डिलीवरी होगी, इसपर कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement