'द क्राउन' का सीजन 6 नेटफ्लिक्स पर आ गया है. इस बार प्रिंसेस ऑफ वेल्स, डायना की कहानी पर शो बेस्ड है. डायना की मौत दुनिया के सबसे चर्चित इवेंट्स में से एक है. प्रिंस चार्ल्स से डिवोर्स के बाद डायना का अफेयर डोडी फाएद से चल रहा था और पेरिस में कार एक्सीडेंट में दोनों की मौत हुई थी.
धरती के अजूबों में से एक ताजमहल को प्रेम की निशानी भी कहा जाता है. सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में कपल्स के पास ताजमहल के सामने एकसाथ पोज करते हुए तस्वीरें हैं. मगर दुनिया की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक, खूबसूरत महिलाओं में से एक, राजकुमारी डायना की ताज महल पर खिंचवाई तस्वीर अपने आप में एक कहानी है. और शायद एक दूसरी कहानी की शुरुआत भी!
वो कहानी जो नेटफ्लिक्स के शो 'द क्राउन' के छठे सीजन में, चार एपिसोड का पहला हिस्सा बनकर स्ट्रीम हो रही है. दूसरा हिस्सा दिसंबर, 6 एपिसोड्स के साथ दिसंबर में आएगा.
प्रेमियों के सबसे प्यारा हफ्ता कहे जाने वाले वैलेंटाइन्स वीक में, 11 फरवरी की तारीख प्रॉमिस डे के लिए रिजर्व है. साल 1992 में जब भारत आईं डायना ने अपनी शाही शालीनता के साथ, ताज महल के उस मशहूर बेंच पर तस्वीर के लिए पोज किया, तो तारीख थी- 11 फरवरी. डायना की कहानी के साथ जब इस तस्वीर को देखें तो लगता है मानो डायना ने उस दिन खुद से एक प्रॉमिस किया था, खुद को हमेशा सबसे ज्यादा प्यार देने का, खुद को हमेशा अपने जीवन में सबसे ऊपर रखने का. उसी साल दिसंबर में ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉन मेजर्स ने पहली बार आधिकारिक रूप से अनाउंस कर दिया कि प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना अब अलग हो रहे हैं.
दुनिया की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक की पटकथा
1986 में इस तरह की खबरें आने लगी थीं कि डायना और कमांडर जेम्स हैविट के बीच अफेयर शुरू हो गया है. और प्रिंस चार्ल्स अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड कैमिला पार्कर के साथ फिर से रिलेशनशिप में हैं. कुछ समय बाद ही चार्ल्स और डायना की शादी में दरारें नजर आने लगीं. 1994 में प्रिंस चार्ल्स का एक इंटरव्यू टेलेकास्ट हुआ जिसमें उन्होंने अपनी शादी में दिक्कतें आने और फिर से कैमिला केकरीब आने की बात स्वीकार की. लेकिन बताया जाता है कि दो दिन पहले ही ये इंटरव्यू लीक हो गया और प्रिंस चार्ल्स ने जो कुछ कहा वो अखबारों में भी छपने लगा. यानी दो दिन पहले डायना को तक भी सारी बातें पहुंच चुकी थीं. दो दिन बाद डायना को एक चैरिटी इवेंट में जाना
29 जून को जब एक तरफ प्रिंस चार्ल्स का इंटरव्यू टेलेकास्ट हुआ, उसी दिन डायना इस इवेंट में पहुंची. काले रंग की एक बेहद खूबसूरत ड्रेस पहने. कंधों के नीचे से शुरू होकर घुटनों से थोड़ा ऊपर खत्म होने वाली, इस तरह की 'लिटिल ब्लैक ड्रेस' में ब्रिटिश राजघराने की महिलाएं कभी नजर नहीं आई थीं.
काले रंग की ड्रेसेज खास तौर पर शोक के अवसरों पर पहनने के लिए ही तय थीं. लेकिन ब्रिटिश राजघराने में सबसे 'आम' और जनता के सबसे चहेते चेहरे ने इस ड्रेस को पहनकर एक और शाही नियम तोड़ दिया. इसे प्रिंस चार्ल्स के इंटरव्यू पर डायना के गुस्से का प्रतीक माना गया और नाम दिया गया 'रिवेंज ड्रेस'!
ये ब्रिटिश राजघराने से जुड़े किसी स्कैंडल की शुरुआत नहीं थी, ये हिस्सा तो प्रस्तावना भर है. कहानी का अंत हुआ 31 अगस्त 1997 की सुबह, जब दुनिया डायना की मौत की खबर से सन्न रह गई थी. 'द क्राउन' के सीजन 6 में राजकुमारी डायना की रहस्यमयी मौत का चैप्टर नजर आने वाला है. 'रहस्यमयी' इसलिए कि ऑलमोस्ट 25 साल बाद, आज भी इस मौत से जुड़ी थ्योरीज चर्चा में आती रहती हैं.
250 हजार पाउंड्स की एक 'किस'!
1985-86 से ही डायना के कई लोगों के साथ अफेयर में होने की खबरें आती रही थीं. उनकी जिंदगी के आखिरी दिन तक, उनकी पर्सनल लाइफ में झांकने की कोशिशें खूब होती रहीं. जिन लोगों के साथ डायना का नाम जुड़ा उनमें पुलिस ऑफिसर बैरी, कमांडर जेम्स हैविट, बचपन के दोस्त जेम्स गिल्बे, ऑलिवर होएरे, रग्बी प्लेयर विल, पाकिस्तानी डॉक्टर हसनत खान शामिल थे. मगर जिस आखिरी शख्स का नाम डायना के साथ जुड़ा वो थे डोडी फायेद. ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'चेरियट्स ऑफ फायर' (1981) के प्रोड्यूसर.
डोडी के पिता, मोहम्मद अल फायेद बहुत बड़े बिजनेसमैन थे और वो डायना के बहुत करीबी थे. बताया जाता है कि डोडी और डायना की पहली मुलाकात तो 80 के दशक में ही हो चुकी थी, लेकिन इनके अफेयर की शुरुआत जुलाई 1997 में हुई. स्वान लेक में एक बैले परफॉरमेंस के बाद अल फायेद ने डायना और उनके दोनों बेटों, हैरी और विलियम को अपने परिवार के साथ हॉलिडे के लिए इनवाईट किया. सेंट ट्रोपेज में अल फायेद के क्रूज 'योनिकल' पर, इसी हॉलिडे पर ही डायना पहली बार डोडी से मिलीं. इस हॉलिडे से जब डायना वापस लौटीं तो उनके लिए, डोडी का भेजा एक तोहफा इंतजार कर रहा था- 11 हजार डॉलर कीमत वाली सोने की एक घड़ी और पूरे अपार्टमेंट में भरे हुए गुलाब के फूल!
11 दिन बाद डायना एक हफ्ते के लिए फिर से सेंट ट्रोपेज लौटीं. इस बार हैरी और विलियम को साथ लिए बिना! डायना लगातार एच आई वी-एड्स, कैंसर, सेरेब्रल पाल्सी और कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए बहुत सी चैरिटी का हिस्सा रहीं. वो ब्रिटिश राजशाही की पहली सदस्य थीं, जिसने एड्स पेशंट को छुआ. डायना ने एड्स के पेशंट्स के साथ हाथ मिलाने, गले लगने के आईडिया को खूब प्रमोट किया.
जनता के बीच वो अपने बर्ताव के लिए बहुत पॉपुलर थीं. आम लोगों से उनका जुड़ाव इतना गहरा था कि उन्हें सबसे 'आम' शाही व्यक्ति कहा जाता था. वो दौर इलेक्ट्रॉनिक क्रांति का भी था और टीवी दुनिया भर में बहुत तेजी से फ़ैल रहा था. ब्रिटिश शाही परिवार से जुडी डायना को आम जनता के बीच इस तरह घुलते-मिलते देखना बहुत पसंद किया जाता था. इस अटेंशन का नतीजा ये था कि उनके पर्सनल जीवन में झांकने की जिज्ञासा भी लोगों में खूब रहती थी. और उनकी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती थी
डायना की पर्सनल तस्वीरों की डिमांड बहुत ज्यादा थी और इसीलिए पैपराजी उनकी तस्वीरों के लिए प्राइवेसी की हदें पार करने से भी नहीं चूकते थे. फोटोग्राफर मारियो ब्रेना, क्रूज पर प्राइवेट समय बिता रहे डायना और डोडी के एक तस्वीर लेने में कामयाब हो गए. 500 गज की दूरी से ली गई इस तस्वीर में डायना और डोडी किस कर रहे थे, फोटो को नाम मिला 'द किस'. इस तस्वीर के लिए जब बोली लगी तो 250 हजार पाउंड्स में, सबसे पहले छापने का मौका 'द संडे मिरर' के हाथ आया. तस्वीर छपने के बाद इस अखबार की सेल डबल से ज्यादा हो गई थी. इसके बाद ये तस्वीर छापने के लिए अखबारों ने 100 हजार पाउंड्स की कीमत दी. बताया जाता है, कि इस एक तस्वीर से फोटोग्राफर ने 1 मिलियन पाउंड्स से ज्यादा कमाई की थी.
तस्वीरों की डिमांड और एक जानलेवा एक्सीडेंट
जुलाई में डायना ऑफिशियली शाही जिंदगी छोड़ चुकी थीं और उनके पास अब उस तरह के सिक्योरिटी प्रिविलेज भी नहीं थे. 'द किस' के बाद फ्रीलान्स पैपराजी झुंड बनाकर डोडी और डायना के पीछे पड़ने लगे. डोडी ने इन्हें रोकने के लिए कानूनी मदद भी मांगी. बाद में ये सामने आया कि उनके पिता ने डायना के साथ उनके अफेयर को चर्चा में रखने के लिए विवादित पब्लिसिस्ट मैक्स क्लिफोर्ड को हायर किया था. और जब डोडी ने 'योनिकल' की सिक्योरिटी बढ़ानी चाही अब भी उनके पिता ने ये नहीं होने दिया.
इस क्रूज पर डायना और डोडी की मुलाकातें जारी रहीं और हर बार पैपराजी उनके पीछे लगे रहे. 30 अगस्त 1997 को डोडी और डायना आखिरी बार 'योनिकल' से निकले, फ्रांस जाने के लिए. पेरिस में रात भर रुकने के बाद दोनों को लंदन जाना था. रिट्ज होटल से डायना और डोडी, मोहम्मद अल फायेद से मिलने के लिए निकले. रिपोर्ट्स बताती हैं कि होटल के बाहर लगभग 30 फोटोग्राफर इनकी तस्वीरें लेने के लिए तैयार खड़े थे, लेकिन ये कपल चकमा देते हुए पीछे के दरवाजे से एक दूसरी कार में निकला. हालांकि, पता चलते ही सारे पैपराजी इनके पीछे चल पड़े. इन्हें चकमा देने के लिए ड्राईवर ने गाड़ी की स्पीड बहुत बढ़ा दी. मगर एक अंडरपास में गाड़ी बेकाबू हो गई और एक भयानक एक्सीडेंट में डायना और डोडी की जान चली गई.
इस घटना को लेकर तमाम थ्योरीज हैं. खुद मोहम्मद अल फायेद ने आरोप लगाया कि इस एक्सीडेंट के पीछे रॉयल ब्रिटिश परिवार का हाथ है और सीक्रेट एजेंसीज के जरिए ये काम करवाया गया है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि डायना, डोडी के बच्चे के साथ प्रेगनेंट थीं और इसीलिए शाही परिवार ने ऐसा करवाया गया. हालांकि, इस पूरी घटना की जांच के लिए चले ऑपरेशन पेजेट की रिपोर्ट में ये सारी थ्योरीज गलत पाई गईं. मगर सामने यही आया कि पैपराजी से बचने के लिए गाड़ी की स्पीड बढ़ाई गई थी!