अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद से प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस अपने परिवार पर फोकस कर रहे हैं. दोनों ने 22 जनवरी को बच्चे के जन्म की खबर दी थी और फिर ब्रेक ले लिया था. अब निक और प्रियंका को पहली बार बाहर घूमते देखा गया है.
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद पहली बार घर से बाहर घूमते नजर आए. दोनों को लॉस एंजलिस में घूमते देखा गया था. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने प्रिंटेड ट्रैक सूट पहना था और ब्लैक हैंडबैग लेकर चलती नजर आई थीं.
वहीं निक जोनस ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम और चेक वाली जैकेट पहने दिखे. उन्होंने कैप भी लगाई हुई थी. फैंस प्रियंका और निक को इतने दिनों बाद साथ देखकर काफी खुश हो रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, 'Awww कितने क्यूट हैं. मॉम और डैड.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दोनों को आखिरकार साथ देखकर खुशी हो रही है. प्रियंका को कैजुअल मॉमी कपड़ों में देखने का इंतजार मैं नहीं कर सकती.'
कुछ फैंस इस बात की उम्मीद ही कर रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस जल्द अपने बच्चे के दीदार भी उन्हें करवाएं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'इन दोनों को साथ देखकर खुशी हो रही है. लेकिन उम्मीद ये भी है कि दोनों को किसी दिन बच्चे के साथ देखने मिले.'
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने 22 जनवरी को अपने बच्चे के जन्म का ऐलान किया था. इस बच्चे का जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ है. निक और प्रियंका ने बच्चे के जेंडर का खुलासा अभी नहीं किया है. लेकिन खबरों के मुताबिक, उनके घर बेटी आई है.
बच्चे के आने का ऐलान करते हुए निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट में लिखा था, 'हमें इस बात की पुष्टि करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट की मदद एक बेबी का स्वागत अपने घर में किया है. इस स्पेशल समय में हम आपसे प्राइवेसी की गुजारिश करते हैं, क्योंकि हमें अपने परिवार पर फोकस करना है. बहुत बहुत शुक्रिया.'
प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने कंफर्म किया था कि प्रियंका और निक जोनस के घर बेटी आई है. फैंस इस बात का कयास भी लगा रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने पहले भी हिंट दिया था कि वह जल्द मां बनने वाली हैं. प्रियंका चोपड़ा के कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे.