एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस समय अपनी अपकमिंग बुक Unfinished की वजह से सुर्खियों में चल रही हैं. उस एक किताब में प्रियंका की जिंदगी के वो राज छिपे हैं जिनके बारे में एक्ट्रेस ने खुद कभी बात नहीं की है.
ऐसा ही एक राज प्रियंका की नाक की सर्जरी को लेकर है. खुद प्रियंका ने बताया है कि साल 2001 में उनकी नाक की सर्जरी हुई थी और वो उनकी जिंदगी का काफी खराब दौर था.
प्रियंका की माने तो उस एक सर्जरी के बाद उन्हें कई फिल्मों से भी बाहर किया गया और उन्हें प्लास्टिक चोपड़ा के नाम से भी चिढ़ाया जाने लगा. प्रियंका ने अपनी किताब इस बारे में विस्तार से बात की है.
एक्ट्रेस ने लिखा है- साल 2001 में मुझे सिर में दर्द रहने लगा था. सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी.अब क्योंकि अस्थमा की मरीज थी, ऐसे में इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं कर सकती थी.
प्रियंका के मुताबिक डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि उनकी नेजल कैविटी से polyp को हटाना पड़ेगा. लेकिन डॉक्टर जब वो सर्जरी कर रहे थे, उस समय एक बहुत बड़ी गलती हो गई.
उस गलती की वजह से प्रियंका की नाक का ब्रिज ही टूट गया और एक्ट्रेस की शक्ल हमेशा के लिए बदल गई. खुद प्रियंका बताती हैं कि वे काफी ज्यादा डर गई थीं. वे अपना ही चेहरा शीशे में देखना नहीं चाहती थीं.
प्रियंका की माने इस एक सर्जरी के बाद उनकी शक्ल तो बदल ही गई, इसके अलावा उनके फिल्मी करियर पर भी असर पड़ना शुरू हो गया. उन्हें अजय देवगन की फिल्म असर से निकाल दिया गया था.