प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों लंदन में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. इस हफ्ते निक और प्रियंका को कई बार साथ में रेस्टोरेंट जाते और शहर में घूमते हुए स्पॉट किया गया. ऐसे में हम आपको दिखा रहे हैं इस जोड़ी की तस्वीरें और बता रहे हैं कि दोनों आजकल क्या कर रहे हैं.
लंदन में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को कभी लंच तो कभी डिनर पर साथ जाते देखा गया है. दोनों कभी पैपराजी के कैमरा में कैद हुए तो कभी फैंस ने उन्हें स्पॉट किया. इतना ही नहीं दोनों को साथ में नॉटिंग हिल में घूमते हुए भी देखा गया है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के फैन पेज पर जोड़ी की घुमते और साथ समय बिताते हुए कई तस्वीरें छाई हुई हैं. इनमें से एक में दोनों के साथ दोस्त Cavanaugh James और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को भी देखा गया. साथ में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी थीं.
बुधवार को प्रियंका और निक को चेल्सी के Scalini Restaurant में देखा गया था. यहां प्रियंका ब्लैक एंड व्हाइट जेब्रा प्रिंट ड्रेस पहने नजर आई थीं तो वहीं निक ने फ्लोरल शर्ट और व्हाइट पैंट्स पहनी हुई थी. ब्लैक मास्क लगाए दोनों को रेस्टोरेंट में जाते देखा गया था.
वहीं पिछले शुक्रवार दोनों को Crown London Aspinalls Casino में जाते और वहां से वापस आते देखा गया था. दोनों कैसिनो में सुबह 4 बजे तक थे. उससे पहले दोनों को मेफेयर के Amazonico रेस्टोरेंट में देखा गया था.
डिनर और लंच डेट पर जाने के साथ-साथ निक और प्रियंका लंदन की सड़कों पर घूम भी रहे हैं. दोनों को एक फैन ने स्पॉट कर उनकी तस्वीर खींची थी. इस तस्वीर में फैन की खुशी साफ है तो वहीं निक-प्रियंका पोज करते नजर आ रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा लंम्बे समय से लंदन में हैं. वह अपनी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह अपनी सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. कुछ समय पहले ही प्रियंका का रीयूनियन निक जोनस से हुआ था, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की थी.
पति निक के लंदन आने के बाद से प्रियंका उनके साथ समय बिताने में लगी हैं. वैसे बता दें कि निक जोनस भी अमेरिका में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और जल्द ही अपने भाइयों जो और केविन के साथ कॉन्सर्ट टूर पर निकलने वाले हैं. ऐसे में निक प्रियंका संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने यूके पहुंचे हैं.